राष्ट्रीय

Cartoon Network हो रहा बंद? इमोशनल हुए लोग, सोशल मीडिया पर क्यों कर रहा ट्रेंड, सामने आई सच्चाई

Why RIP Cartoon Network Trending: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #RIPCartoonNetwork तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इसे लोगों ने ट्वीट किया है और कर रहे हैं।

नई दिल्लीJul 10, 2024 / 09:15 am

Akash Sharma

#RIPCartoonNetwork has been trending on X

RIP Cartoon Network Trending Fact Check: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #RIPCartoonNetwork तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इसे लोगों ने ट्वीट किया है और कर रहे हैं। इस हैशटैग के साथ दावा किया गया कि चैनल कार्टून नेटवर्क (Cartoon Network) बंद होने वाला है। ये भी बताया जा रहा है कि कार्टून नेटवर्क के स्टूडियो को खाली किया जाएगा। जैसे ही यह चर्चा साेशल मीडिया पर तेज हुई, लोग बेहद सेंटी हो गए। लोग आज भी अपने पसंदीदा कार्टून और उनके बोले डायलॉग्स का इस्तेमाल आम बोलचाल की भाषा में करते हैं। अब इस ट्रेंड के पीछे की असली सच्चाई क्या है, यहां जान लीजिए।

RIP Cartoon Network सिलसिला ऐसे हुआ स्टार्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह चर्चा है कि बचपन में रंग भरने वाले कार्टून नेटवर्क अब TV पर देखने को नहीं मिलेगा, इस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल, ट्विटर पर एनिमेशन वर्कर्स इग्नाइटेड नाम से एक यूजर ने सबसे पहले ट्वीट किया। इस पोस्ट में लिखा था, ‘कार्टून नेटर्वक बंद हो रहा है! एनिमेशन के लिए क्या दांव पर लग रहा है, इसके बारे में लोगों तक बात जरूर पहुंचाएं। अपने पसंदीदा कार्टून नेटवर्क शो को #RIPCartoonNetwork लिखकर ट्वीट करें।’

बताई ये बड़ी वजह

इस ट्वीट के साथ एक एनिमेटेड वीडियो भी लगाया गया है, इसमें बताया गया कि कार्टून नेटवर्क बंद हो रहा है, क्योंकि बाजार में कई नए एनिमेशन स्टूडियो आ गए हैं। अब कार्टून नेटवर्क के कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। इस स्टूडियो ने एनिमेशन से जुड़े कई प्रोजेक्ट बंद कर दिए। कंपनी ने कई कर्मचारियों को निकाल भी दिया है। इस पोस्ट और वीडियो के वायरल होने के बाद एक्स पर RIP Cartoon Network ट्रेंड करने लगा।

सेंटी हुए लोग

अपने फेवरेट कार्टून चैनल बंद होने की खबर से लोग सेंटी हो गए। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘बड़े दुख की बात है कि सबके बचपन से जुड़ा कार्टून नेटवर्क बंद हो रहा है। इसे अलविदा कहना बहुत मुश्किल है। उन खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया।’ एक ने लिखा, ‘ये एक सदी का अंत है। कार्टून नेटवर्क के कार्यक्रमों ने हमारा बचपन बनाया था।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बचपन की सबसे प्यारी यादों को अलविदा कहना बहुत कठिन है। कार्टून नेटवर्क स्टूडियो आपको हमेशा याद करेंगे। इतिहास का यह हिस्सा हमारे दिलों में जीवित रहेगा।’

जानें क्या है सच्चाई

एक्स पर लाखों पोस्ट वाले इस हैशटैग में कोई सच्चाई नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार्टून नेटवर्क बंद नहीं हो रहा है, बल्कि जिस यूजर ने वो पोस्ट किया, वो एनिमेटर यूनियन से जुड़ा है। वह #RIPCartoonNetwork नाम से पोस्ट करके सिर्फ ये जताना चाहता है कि एनिमेशन इंडस्ट्री कितनी चुनौतियों का सामना कर रही है। लोगों ने उसकी अपील को ठीक से नहीं समझा और सोचा कि कार्टून नेटवर्क बंद हो रहा है। बता दें कि कार्टून नेटवर्क के बंद होने की अफवाह अक्टूबर, 2022 में भी उड़ी थी। CN हॉलीवुड के चर्चित स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स की कंपनी है। डिस्कवरी से विलय होने के बाद वार्नर की बाकी कंपनियों की तरह कार्टून नेटवर्क का भी बुरा दौर चल रहा है।

Hindi News / National News / Cartoon Network हो रहा बंद? इमोशनल हुए लोग, सोशल मीडिया पर क्यों कर रहा ट्रेंड, सामने आई सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.