राष्ट्रीय

RG Kar verdict: ‘मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए’, कोलकाता हत्याकांड में पीड़ित माता-पिता का आया पहला रिएक्शन

RG Kar verdict: जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में दोषी संजय रॉय के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए सियालदह कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

कोलकाताJan 20, 2025 / 07:13 pm

Akash Sharma

Kolkata Rape And Murder Case

RG Kar verdict: आरजी कर हत्याकांड की पीड़िता के परिवार ने सोमवार को सियालदह अदालत के जज से कहा कि वे अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं, मुआवजा नहीं। पीड़ित परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि, “हमें मुआवजा नहीं चाहिए, हमें न्याय चाहिए।” अदालत की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार को उन्हें 17 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिए जाने के बाद परिवार के सदस्यों का ये बयान सामने आया है। बता दें कि अदालत ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए आज तक के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

‘मौत की सजा सुनाई जाए’

संजय रॉय को आजीवन कारावास की सज़ा पर सियालदह कोर्ट के जज ने क्या कहा? सियालदह में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिरबान दास की अदालत ने शनिवार को रॉय को पिछले वर्ष 9 अगस्त को अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के खिलाफ किए गए अपराध का दोषी ठहराया था, जिसके बाद देश भर में अभूतपूर्व और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन हुए थे।पीड़ित परिवार के वकील ने कहा, “मैं आरोपी को सजा के तौर पर मौत की सजा चाहता हूं।”

हमारी लड़ाई अदालतों और सड़कों पर जारी रहेगी- पीड़िता के पिता

पीड़िता के पिता ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सड़कों और अदालतों में जारी रहेगी। मृतक डॉक्टर के पिता ने मीडिया को बताया, “जज ने शनिवार को कहा कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। हमें जज पर पूरा भरोसा था। हमें अभी न्याय नहीं मिला है। हमारी लड़ाई अदालतों और सड़कों पर जारी रहेगी।” शनिवार को सियालदह सिविल और क्रिमिनल कोर्ट ने ट्रेनी डॉक्टर आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में संजय रॉय को दोषी करार दिया। कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 64,66, 103/1 के तहत आरोप तय किए गए हैं।

जूनियर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

अदालत ने कहा, “आरोपी के खिलाफ शिकायत है कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गया और सेमिनार कक्ष में जाकर वहां आराम कर रही महिला डॉक्टर पर हमला किया तथा उसकी हत्या कर दी।” जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में दोषी संजय रॉय के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए सियालदह कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। एक जूनियर डॉक्टर ने जोर देकर कहा कि वे अपनी मांग के साथ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। जूनियर डॉक्टर ने कहा, “हम एक सख्त और अनुकरणीय सजा चाहते थे, यह सजा पर्याप्त नहीं है। हम सख्त फैसले की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का रुख करेंगे।”
ये भी पढ़ें: ‘वह अकेला नहीं था, अभी न्याय नहीं हुआ है’, कोर्ट के फैसले के बाद बोली पीड़िता की मां

कोर्ट की सजा से नाखुश सीए ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में दोषी को अदालत द्वारा आजीवन कारावास दिए जाने पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि अगर मामला कोलकाता पुलिस के पास होता, तो वे मृत्युदंड सुनिश्चित करते।

Hindi News / National News / RG Kar verdict: ‘मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए’, कोलकाता हत्याकांड में पीड़ित माता-पिता का आया पहला रिएक्शन

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.