राष्ट्रीय

RG Kar हत्या-बलात्कार मामला: भाजपा नेताओं ने दोषी की सजा पर उठाए सवाल, कहा- ममता सरकार ने सच को दबाया

RG Kar Rape And Murder case: जज अनिरबन दास ने स्पष्ट किया कि यह अपराध मृत्युदंड के योग्य नहीं है, क्योंकि यह “दुर्लभतम में से दुर्लभतम” (Rarest Of The Rare) श्रेणी में नहीं आता।

कोलकाताJan 20, 2025 / 08:32 pm

Akash Sharma

BJP leaders raised questions on the punishment of the culprit

RG Kar Rape And Murder case: सियालदह कोर्ट की विशेष अदालत की ओर से सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट के फैसले पर अब भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “आरजी कर मामले में फैसला तो आ गया, लेकिन क्या पूरा न्याय हुआ? पीड़िता के माता-पिता और डॉक्टर प्रोटेस्ट कर रहे थे, उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या वह इस फैसले से संतुष्ट हैं। स्पष्ट है कि TMC की सरकार ने सबूत को मिटाया, खुद सुप्रीम कोर्ट और पीड़िता के माता-पिता ने यह बात कही है।

‘कोलकाता सरकार सच को दबाओ पर कर रही काम’

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, कोलकाता की सरकार बेटी को न्याय दिलाओ नहीं, बल्कि सच को दबाओ पर काम कर रही थी। कई लोगों के मन में अभी भी संशय है कि यह एक आदमी का काम नहीं हो सकता है। अब सिर्फ यह देखना है कि क्या प्रोटेस्ट करने वाले डॉक्टर, माता-पिता को ये लगता है कि उन्हें इंसाफ मिल पाया है?” शहजाद पूनावाला ने कहा, “सवाल तो यही बनता है कि TMC सरकार ने बलात्कारी को बचाने का हर हथकंडा अपनाया। इतना ही नहीं, डॉक्टरों को धमकियां भी दी गईं। इस बात को देश और पश्चिम बंगाल कभी नहीं भूलेगा।”

सारे सबूत मिटा दिए गए- सांसद रेखा शर्मा

भाजपा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने आरजी कर मामले पर बात करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि ममता सरकार को इससे भी बड़ा झटका लगना चाहिए था। उनके राज्य में इतना बड़ा कांड हुआ और उसके बाद हजारों की तादाद में लोग प्रोटेस्ट पर चले गए। मुझे लगता है कि इस मामले में ममता सरकार शामिल थी। इस मामले में आरोपी को उम्रकैद की बजाय सजा मौत दी जानी चाहिए थी, क्योंकि अस्पताल में घटना घटित होने के बाद वहां धुलाई की गई और सारे सबूत मिटा दिए गए।”

फैसले से हम लोग खुश नहीं है- अग्निमित्रा पॉल

पश्चिम बंगाल की भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने आरजी कर मामले के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा, “आज के फैसले से हम लोग खुश नहीं है, हमारा विश्वास है कि इस मामले में अकेला दोषी संजय रॉय नहीं है, बल्कि उसके साथ अन्य लोग भी आरजी कर मामले में शामिल थे। संजय रॉय को बचाने के लिए पहले दिन से ही ममता बनर्जी की सरकार ने सारे सबूतों को मिटाया। इतना ही नहीं, पीड़िता का जल्दबाजी में पोस्टमार्टम भी किया गया। दावा किया गया कि संजय ने अकेले ही पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा नहीं हुआ है।”

लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं- कमलजीत सहरावत

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने मीडिया से कहा, आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला निर्भया कांड के बाद दूसरा ऐसा केस था, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस मामले के बाद भारत की हर एक बेटी को लगा कि ऐसी घटना कहीं भी हो सकती है। आज कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है, मेरा मानना है कि पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरने वाले लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अगर कोर्ट द्वारा आरोपी को फांसी की सजा सुनाई जाती, तो बहुत सारे लोगों तक मैसेज पहुंच पाता। यह बंगाल सरकार का फेलियर है, क्योंकि उन्होंने कोर्ट में तथ्यों को सही तरह से पेश नहीं किया।”
ये भी पढ़ें: ‘मुझे झूठा फंसाया गया, आरोपियों में IPS ऑफिसर शामिल है’, जज से बोला संजय रॉय, जानें कब और क्या मिलेगी सजा?

संजय रॉय को क्यों नहीं दिया मृत्यु दंड?

जज अनिरबन दास ने स्पष्ट किया कि यह अपराध मृत्युदंड के योग्य नहीं है, क्योंकि यह “दुर्लभतम में से दुर्लभतम” (Rarest Of The Rare) श्रेणी में नहीं आता। जज ने इस बात पर जोर दिया कि सजा अदालत में पेश किए गए सबूतों के आधार पर होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि रॉय ने तीन घंटे की पूछताछ के दौरान ठोस बयान दिए थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / RG Kar हत्या-बलात्कार मामला: भाजपा नेताओं ने दोषी की सजा पर उठाए सवाल, कहा- ममता सरकार ने सच को दबाया

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.