scriptRG Kar Case: आमरण अनशन पर बैठे एक डॉक्टर की बिगड़ी तबीयत, ICU में कराया भर्ती | RG Kar Case: Health of a doctor sitting on fast unto death deteriorated, admitted to ICU | Patrika News
राष्ट्रीय

RG Kar Case: आमरण अनशन पर बैठे एक डॉक्टर की बिगड़ी तबीयत, ICU में कराया भर्ती

RG Kar Case: Kolkata में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या (RG Kar Rape And Murder Case) के मामले में आमरण अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों में से एक की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे तुरंत RG Kar Hospital में भर्ती कराया गया।

कोलकाताOct 11, 2024 / 11:59 am

Ashib Khan

RG Kar Case: कोलकाता (Kolkata) में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या (RG Kar Rape And Murder Case) के मामले में आमरण अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों में से एक की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे तुरंत आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में भर्ती कराया गया। बीमार डॉक्टर को आईसीयू में एडमिट किया गया। बीमार होने वाले डॉक्टर का नाम अनिकेत महतो है। बता दें कि शनिवार रात से डॉक्टर आमरण अनशन पर बैठे हैं। 

ICU में किया भर्ती

प्रदर्शन का समर्थन कर रहे सीनियर डॉक्टर सुवर्ण गोस्वामी ने कहा कि अनिकेत महतो की तबीयत बिगड़ गई है। अभी उनकी हालत ठीक नहीं है। उन्हें आरजी कर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अनिकेत के साथ मौजूद अन्य डॉक्टरों से बताया कि उनकी बीपी सामान्य से कम दर पर चल रही है और उनके अन्य स्वास्थ्य मानक भी सामान्य नहीं हैं।

डॉक्टरों की टीम ने की जांच

आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले में पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग को लेकर आंदोलन में अनिकेत महतो और कुछ अन्य लोग सबसे आगे रहे हैं। गुरुवार की शाम को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने चार एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम को पिछले छह दिनों से अनशन पर बैठे सात डॉक्टरों की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करने के लिए अनशन स्थल पर भेजा था।

Hindi News / National News / RG Kar Case: आमरण अनशन पर बैठे एक डॉक्टर की बिगड़ी तबीयत, ICU में कराया भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो