राष्ट्रीय

महिला डॉक्टरों में आत्महत्या की दर सामान्य लोगों से 76 फीसदी ज्यादा, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Female Doctor Suicide: महिला चिकित्सकों में आम लोगों की तुलना में आत्महत्या का जोखिम 76 फीसदी अधिक होता है।

नई दिल्लीAug 23, 2024 / 11:37 am

Shaitan Prajapat

Female Doctor Suicide: महिला चिकित्सकों में आम लोगों की तुलना में आत्महत्या का जोखिम 76 फीसदी अधिक होता है। यह खुलासा हाल में 20 देशों में किए गए एक व्यापक विश्लेषण से हुआ है। विएना विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की ओर से 1960 से 2024 के बीच के आंकड़ों के विश्लेषण के बाद बताया गया कि डॉक्टरों के बीच आत्महत्या की दर में समय से साथ गिरावट आई है, लेकिन महिला डॉक्टरों में आत्महत्या का जोखिम चिंताजनक रूप से उच्च स्तर पर है। इस शोध में दुनियाभर के 39 अध्ययनों को शामिल किया गया।

20 देशों के आंकड़ों का विश्लेषण

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बीएमजे) में प्रकाशित शोध के मुताबिक पुरुष चिकित्सकों में आम लोगों की तुलना में आत्महत्या का जोखिम अधिक नहीं होता लेकिन समान सामाजिक-आर्थिक स्थिति वाले अन्य पेशेवरों की तुलना में यह जोखिम अधिक है। सीनियर रिसर्च मैजनेर केटी हार्डकैसल ने अध्ययन के परिणामों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सकों को भी मानसिक स्वास्थ्य सहायता की जरूरत है। इसके साथ ही उन्हें तनाव मुक्त कार्य का विकल्प भी दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या पर फिलहाल अधिक काम करने की जरूरत है ताकि चिकित्सक कोई भी मदद मांगने में सहज महसूस करें।

कोरोना के बाद चुनौतियां बढ़ी

शोध में चिकित्सा पेश में चल रहे मानसिक स्वास्थ्य संकट पर भी प्रकाश डाला गया। शोध में बताया गया कि कोविड-19 महामारी के बाद चिकित्सकों के सामने चुनौतियां और बढ़ गई हैं। इसमें महामारी के बाद अवसाद और माद्रक पदार्थों के सेवन के कारण आत्महत्या के जोखिमों को और बढ़ा दिया है। ऐसे में इन जोखिमों को तत्काल कम करने के उपाय करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

PPF भी बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, जानिए कैसे बना सकते है 1-2 करोड़ का फंड


यह भी पढ़ें

Rahul Gandhi Indian citizenship: क्या राहुल गांधी की नागरिकता हो जाएगी खत्म!, जानिए गृह मंत्रालय के नियम


यह भी पढ़ें

Gold Price: सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, पहली बार 2500 डॉलर के पार पहुंचा गोल्ड


Hindi News / National News / महिला डॉक्टरों में आत्महत्या की दर सामान्य लोगों से 76 फीसदी ज्यादा, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.