Reliance Workforce: पहले रिचार्ज महंगे अब कर्मचारियों की छटनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में वर्कफोर्स की भारी-भरकम कटौती
Anupam Mittal on Reliance Workforce: अडानी (Adani Group) और हिंडनबर्ग (Hindenburg Report ) मसले पर जारी हंगामे के बीच अब देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को लेकर मामला उठने लगा है।
Anupam Mittal on Reliance Workforce: अडानी (Adani Group) और हिंडनबर्ग (Hindenburg Report) मसले पर जारी हंगामे के बीच अब देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को लेकर मामला उठने लगा है। शादी डॉट कॉम के फाउंडर एवं शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज अनुपम मित्तल (Aupam Mittal) ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industry Jio) के कर्मचारियों की हुई छंटनी का मामला सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर उठाया। उन्होंने सवाल किया है कि इस मसले पर इतनी चुप्पी क्यों है।
अनुपम मित्तल ने उठाया मामला
शादी डॉट कॉम के फाउंडर एवं शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों की हुई कटौती की खबर शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ’42 हजार? यह क्वाइट न्यूज क्यों है? इस खबर से तो आर्थिक और राजनीतिक गलियारे में गंभीर खतरे की घंटियां बजनी चाहिए थी।’
इस से सेगमेंट में हुई सबसे ज्यादा छटनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने FY2023-24 में अपने कर्मचारियों की कुल संख्या में 42 हजार की कटौती कर दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों की संख्या में यह भारी-भरकम कमी का कारण लागत को कम करने पर ध्यान देना और हायरिंग की रफ्तार को कम करना बताया जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वर्कफोर्स कम करने की जानकारी बीते दिनों जारी अपनी सालाना रिपोर्ट में दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों की संख्या में 11 फीसदी की कमी आई है। पिछले वित्त वर्ष के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल सेक्टर में कर्मचारियों की कुल संख्या 2,07,552 पर आ गई थी, जो उसके कुल कर्मचारियों के लगभग 60 फीसदी के बराबर है। हालांकि एक साल पहले रिटेल सेक्टर में 2,45,581 कर्मचारी काम कर रहे थे।
Hindi News / National News / Reliance Workforce: पहले रिचार्ज महंगे अब कर्मचारियों की छटनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में वर्कफोर्स की भारी-भरकम कटौती