scriptNEET UG 2024: मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, जानें डिटेल | Registration for NEET 2024 starts, complete details including fees, last date, registration process, exam date. | Patrika News
राष्ट्रीय

NEET UG 2024: मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, जानें डिटेल

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा के लिए पंजीकरण 9 मार्च, 2024 को समाप्त होगा।

Feb 10, 2024 / 01:46 pm

Akash Sharma

NEET 2024

NEET 2024

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा के लिए पंजीकरण 9 मार्च, 2024 को समाप्त होगा। क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट-बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से शुल्क के सफल लेनदेन की अंतिम तिथि 9 मार्च, 2024 को रात 11:50 बजे है। सामान्य वर्ग और एनआरआई उम्मीदवारों को 1,700 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल के उम्मीदवार ₹1,600 और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर के उम्मीदवार ₹1,000 का भुगतान कर सकते हैं। सुधार विंडो खुलने और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख बाद में वेबसाइट पर सूचित की जाएगी।

जानें परीक्षा कार्यक्रम

परीक्षा 5 मई 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित होने वाली है। परीक्षा की अवधि 200 मिनट है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के नतीजे 14 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार NEET (UG) – 2024 के लिए केवल वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं क्योंकि किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस वर्ष, प्रवेश परीक्षा भारत के बाहर आयोजित नहीं की जाएगी। हालाँकि, भारत में परीक्षा शहरों की संख्या 499 से बढ़ाकर 554 कर दी गई है। 2023 में प्रवेश परीक्षा विदेश में 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

ऐसे करें नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन :

Hindi News / National News / NEET UG 2024: मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, जानें डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो