bell-icon-header
राष्ट्रीय

NCERT में असिस्टेंट एडिटर, डीटीपी ऑपरेटर और प्रूफ रीडर के पदों पर होगी भर्ती, सैलरी, आवश्यक योग्यता समेत जानिए पूरी डिटेल

NCERT Recruitment: एनसीईआरटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट एडिटर के पद पर 60 वैकेंसी है। साथ ही 60 वैकेंसी प्रूफ रीडर के पदों की हैं। वहीं डीटीपी ऑपरेटर की 50 जगह हैं।

Jan 25, 2024 / 11:57 am

Akash Sharma

NCERT में असिस्टेंट एडिटर, डीटीपी ऑपरेटर और प्रूफ रीडर के पदों पर निकली भर्ती।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। एनसीईआरटी के प्रकाशन विभाग ने असिस्टेंट एडिटर, प्रूफ रीडर और डीटीपी ऑपरेटर के पदों पर भर्ती आई हैं। इन पदों पर यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी।

कितने पद और क्या है आवश्यक योग्यता
एनसीईआरटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट एडिटर के पद पर 60 वैकेंसी है। इस वैकेंसी में 25 अंग्रेजी, 25 हिंदी और 10 उर्दू भाषा के लिए हैं। 60 वैकेंसी प्रूफ रीडर के पद 25 अंग्रेजी, 25 हिंदी और 10 उर्दू भाषाओं के लिए हैं। वहीं डीटीपी ऑपरेटर की 50 जगह हैं। इसमें से 20 अंग्रेजी, 20 हिंदी और 10 उर्दू भाषाओं के लिए हैं।

ऐसे करें आवेदन
असिस्टेंट एडिटर, प्रूफ रीडर और डीटीपी ऑपरेटर पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन एनसीईआरटी के दिल्ली स्थित ऑफिस में जाकर करना होगा। आवेदन 1 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक जाकर किया जा सकता है। इसके बाद स्किल टेस्ट का आयोजन दो और तीन फरवरी को किया जााएगा। उम्मीदवारों को इस पते पर जाना होगा-

प्रकाशन विभाग, NCERT, श्री अरविंदो मार्ग, नई दिल्ली – 110016

इतनी मिलेगी सैलरी

असिस्टेंट एडिटर के पद पर 80 हजार रुपये प्रतिमाह, वहीं प्रूफ रीडर के पद पर 37 हजार रुपये प्रतिमाह और DTP ऑपरेटर के लिए 50 हजार रुपये प्रतिमा सैलरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: National Voters Day 2024: राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, जानिए थीम, इतिहास और महत्व

Hindi News / National News / NCERT में असिस्टेंट एडिटर, डीटीपी ऑपरेटर और प्रूफ रीडर के पदों पर होगी भर्ती, सैलरी, आवश्यक योग्यता समेत जानिए पूरी डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.