scriptPaytm Payment Bank की कई सेवाओं पर RBI ने लगाई रोक, कंपनी का NCMC कार्ड समेत कई सवालों पर आया जवाब | RBI restricts Paytm Payments Bank Company replied about NCMC Card paytm sound box and FASTag | Patrika News
राष्ट्रीय

Paytm Payment Bank की कई सेवाओं पर RBI ने लगाई रोक, कंपनी का NCMC कार्ड समेत कई सवालों पर आया जवाब

paytm payment bank: आरबीआई ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए वॉयलट समेत कई सारी सुविधाओं पर रोक लगा दी है। आरबीआई के इस फैसले बाद पेटीएम यूजर्स के मन में कई सारे संदेह उठ रहे हैं। उनमें NCMC कार्ड, पेटीएम साउंड बॉक्स और FASTag के इस्तेमाल समेत कई आशंकाएं शामिल हैं।

Feb 01, 2024 / 07:31 pm

Shivam Shukla

paytm payment bank

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश की दिग्गज फिनटेक कंपनी Paytm पर बड़ा एक्शन लिया है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर नए डिपाजिट को स्वीकार करने समेत कई सुविधाओं पर रोक लगा दी है। जिसके बाद से कंपनी के शेयर काफी तेज से नीचे गिरे हैं। अब इस मामले में फिनटेक कंपनी का बयान सामने आया है। पेटीएम ने कुछ अफवाहों या संदेहों को दूर करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर स्पष्टीकरण दिया है। दरअसल,भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि पेटीएम लगातार कई नियमों का उल्लघंन और अंदेखी करता आ रहा था। इस बात की पुष्टि ऑडिट रिपोर्ट में हुई है। इसके साथ ही पेटीएम के वित्तीय नियमों के उल्लंघन के खिलाफ जांच की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

 

Hindi News / National News / Paytm Payment Bank की कई सेवाओं पर RBI ने लगाई रोक, कंपनी का NCMC कार्ड समेत कई सवालों पर आया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो