ATM में भी मिल सकते हैं नकली नोट
RBI 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नोट ही जारी करता है, लेकिन धंधेबाज देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों की आंख में धूल झोंककर नकली नोट को एटीएम तक भी पहुंचाने में कामयाब हो जा रहे हैं। तभी जब आप एटीएम से पैसा निकालने जाते हैं, तो अनजाने में 500 रुपये का नकली नोट आपके हाथ में आ जाता है और आपको पता भी नहीं चलता। इसके बाद आप बैंक के पास जाते हैं तो वह भी उस नोट को लेने से मना कर देते हैं। ATM से कई बार फटे-पुराने नोट मिल जाते हैं, जिन्हें लेकर उन्हें काफी मुश्किलें भी होती है। RBI की मुताबिक यदि आपके साथ ऐसा कभी भी हो तो तुरंत अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर आप फटे-पुराने नोटों को बदलवा सकते हैं।
इस तरह से आप RBI की दी हुई गाइडलाइन की हेल्प से असली और नकली 500 रूपए के नोट में फर्क को आसानी से समझ सकते हैं। सर्कुलेशन में 500 के नकली नोट की घुसपैठ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए जरुरी है की आप हमेशा RBI गाइडलाइन को फॉलो करें।