राष्ट्रीय

Reserve Bank of India : 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाइन, जाने लें असली नकली में फर्क

RBI Guideline : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की तरफ से 500 रुपये के नोट (500 Rupees Note) को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसे जान लेना आपके लिए जरूरी है।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 02:44 pm

Devika Chatraj

500 Fake Note : Reserve Bank of India (RBI) ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के बड़े नोट को बंद कर दिया है। जिसके बाद देश में बड़े नोटों के तौर पर 500 रुपये का नोट ही है। मार्केट में 500 के नकली नोट भी मिलने लगे हैं। ऐसे अनजाने में अगर आपके पास भी 500 रुपये का नकली नोट आ जाए तो आप क्या करेंगे। इस पर RBI ने गाइडलाइन जारी कर दी है आइए जानते हैं क्या कहता है रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया।

ATM में भी मिल सकते हैं नकली नोट

RBI 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नोट ही जारी करता है, लेकिन धंधेबाज देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों की आंख में धूल झोंककर नकली नोट को एटीएम तक भी पहुंचाने में कामयाब हो जा रहे हैं। तभी जब आप एटीएम से पैसा निकालने जाते हैं, तो अनजाने में 500 रुपये का नकली नोट आपके हाथ में आ जाता है और आपको पता भी नहीं चलता। इसके बाद आप बैंक के पास जाते हैं तो वह भी उस नोट को लेने से मना कर देते हैं।
ATM से कई बार फटे-पुराने नोट मिल जाते हैं, जिन्हें लेकर उन्हें काफी मुश्किलें भी होती है। RBI की मुताबिक यदि आपके साथ ऐसा कभी भी हो तो तुरंत अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर आप फटे-पुराने नोटों को बदलवा सकते हैं।
इस तरह से आप RBI की दी हुई गाइडलाइन की हेल्प से असली और नकली 500 रूपए के नोट में फर्क को आसानी से समझ सकते हैं।

Diffrence between real and fake
सर्कुलेशन में 500 के नकली नोट की घुसपैठ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए जरुरी है की आप हमेशा RBI गाइडलाइन को फॉलो करें।
ये भी पढ़े : शराब नीति घोटाला: CM केजरीवाल से पहले ये बड़े आरोपी आ चुके हैं जमानत से बाहर, जानें किस-किस के नाम है शामिल?

Hindi News / National News / Reserve Bank of India : 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाइन, जाने लें असली नकली में फर्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.