पिछले दिनों इस बात का खुलासा हुए था कि चीनी एजेंसियां ने केवल ऐसे एप के माध्यम से भारतीय लोगों से जबरदस्त उगाही कर रही हैं बल्कि वह इसके माध्यम से जासूसी भी कर रही हैं। इसके बाद भारतीय एजेंसियों ने ऐसे एप के खिलाफ तबाड़तोड़ कार्रवाई की। अब तक 2200 लेंडिंग एप हटा दिया गया है।
‘डिजिटा’ (Digital India Trust Agency) अवैध एप की जांच पड़ताल करेगा। इसके तहत जिस एप का प्रमाणीकरण नहीं होगा उसे गूगल स्टोर से हटा दिया जाएगा। जिसे भी ऑनलाइन वित्तीय कारोबार करना होगा उसे यहां पंजीकरण कराना होगा। इससे पारदर्शिता आएगी और फर्जी एप की पहचान आसान होगी।