scriptरविशंकर प्रसाद का बिहार सीएम से सवाल, देवेगौड़ा या गुजराल जैसे बनना चाहते हैं नीतीश बाबू | Ravi Shankar Prasad Bihar CM question Nitish Babu wants to be Deve Gowda or Gujral | Patrika News
राष्ट्रीय

रविशंकर प्रसाद का बिहार सीएम से सवाल, देवेगौड़ा या गुजराल जैसे बनना चाहते हैं नीतीश बाबू

Ravi Shankar Prasad Question बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आईना दिखाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहाकि, नीतीश बाबू आप तो ऐसे न थे।

Feb 19, 2023 / 12:50 pm

Sanjay Kumar Srivastava

ravi_shankar.jpg

रविशंकर प्रसाद का बिहार सीएम सवाल, देवेगौड़ा या गुजराल जैसे बनना चाहते हैं नीतीश बाबू

What has happened to Bihar CM Nitish Kumar? विपक्ष को एक झंड़े तहत एकत्र कर देश का पीएम बनने का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना सच होता नहीं दिखा रहा है। भाजपा ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को घेर लिया है। भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता ने रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार से सवाल करने के साथ सलाह देते हुए कहाकि, क्या हो गया नितीश बाबू। वह बिहार को तो संभाल नहीं पा रहे हैं, राज्य संकट में है। उनकी पार्टी में कोहराम मच गया है. कांग्रेस उन्हें कोई लिफ्ट नहीं दे रही है। नीतीश जी, आप देवेगौड़ा या इंदर कुमार गुजराल (पूर्व पीएम) जैसा बनना चाहते हैं?। रविशंकर प्रसाद ने तेज कसते हुए कहाकि, चले हैं देश जोड़ने को। नीतीश जी और सभी यह समझ लें आज भारत, पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बड़ी ताकत बन चुका है। दुनिया की पांचवीं आर्थिक शाक्ति बन चुका है। जानकर आश्चर्य करेंगे की ब्रिटेन—फ्रांस कह रहे हैं कि, भारत की वजह से हमारे यहां नौकरियां आएंगी।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जनता मोदी को पूर्ण बहुमत देती है, और आगे भी देती रहेगी

बिहार सीएम नीतीश कुमार आईना दिखाते हुए भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता ने रविशंकर प्रसाद ने कहाकि, भारत विकास की दौड़ तेजी से लगा रहा है। इसलिए की जनता मोदी को पूर्ण बहुमत देती है। और आगे भी देती रहेगी।
नीतीश बाबू आप तो ऐसे न थे

पीएम मुद्दे पर रविशंकर प्रसाद ने कहाकि, लगता है देवगौड़ा और गुजराल की कहानी फिर दोहराई जाएगी। रविशंकर प्रसाद ने कहाकि, नीतीश बाबू आप तो ऐसे न थे। देवगौड़ा बन चाहते हैं। इंद्र कुमार गुजराल बनना चाहते हैं। उनकी तो सिर्फ पांच-छह महीने ही सरकार चली थी।
नरेंद्र मोदी पर देश की जनता करती है विश्वास

रविशंकर प्रसाद ने ऐलान करते हुए कहाकि, नीतीश कुमार हों या फिर कोई और। देश बहुत बदल चुका है। देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। गरीबों के लिए काम हो रहा है। भारत दुनिया की बड़ी ताकत बन रहा है। इसलिए कि, नरेंद्र मोदी पर देश की जनता विश्वास करती है।
यह भी पढ़े – तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला कहा, खिलाफ बोले तो जेल और साथ रहे तो हरिश्चंद्र कहलाएंगे

दिन में सपने देखने की कोई मनाही नहीं

नीतीश कुमार के इस बयान पर कि अगर कांग्रेस साथ में आ जाए तो भाजपा 100 से नीचे आ जाएगी, इस सवाल का उत्तर देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहाकि, दिन में सपने देखने की कोई मनाही तो है नहीं। 14 में थे नीतीश कुमार, फिर 19 में आए साथ-साथ। उनके एमपी में भगदड मची हुई है। 24 में भी यही होगा।
कांग्रेस साथ आ जाए तो भाजपा 100 से नीचे जाएगी – नीतीश कुमार

CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भाजपा पर जमकर वार किया। नीतीश कुमार मंच से ऐलान किया कि, हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए।

Hindi News / National News / रविशंकर प्रसाद का बिहार सीएम से सवाल, देवेगौड़ा या गुजराल जैसे बनना चाहते हैं नीतीश बाबू

ट्रेंडिंग वीडियो