बिहार सीएम नीतीश कुमार आईना दिखाते हुए भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता ने रविशंकर प्रसाद ने कहाकि, भारत विकास की दौड़ तेजी से लगा रहा है। इसलिए की जनता मोदी को पूर्ण बहुमत देती है। और आगे भी देती रहेगी।
पीएम मुद्दे पर रविशंकर प्रसाद ने कहाकि, लगता है देवगौड़ा और गुजराल की कहानी फिर दोहराई जाएगी। रविशंकर प्रसाद ने कहाकि, नीतीश बाबू आप तो ऐसे न थे। देवगौड़ा बन चाहते हैं। इंद्र कुमार गुजराल बनना चाहते हैं। उनकी तो सिर्फ पांच-छह महीने ही सरकार चली थी।
रविशंकर प्रसाद ने ऐलान करते हुए कहाकि, नीतीश कुमार हों या फिर कोई और। देश बहुत बदल चुका है। देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। गरीबों के लिए काम हो रहा है। भारत दुनिया की बड़ी ताकत बन रहा है। इसलिए कि, नरेंद्र मोदी पर देश की जनता विश्वास करती है।
नीतीश कुमार के इस बयान पर कि अगर कांग्रेस साथ में आ जाए तो भाजपा 100 से नीचे आ जाएगी, इस सवाल का उत्तर देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहाकि, दिन में सपने देखने की कोई मनाही तो है नहीं। 14 में थे नीतीश कुमार, फिर 19 में आए साथ-साथ। उनके एमपी में भगदड मची हुई है। 24 में भी यही होगा।
CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भाजपा पर जमकर वार किया। नीतीश कुमार मंच से ऐलान किया कि, हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए।