बिना कार्ड के मिलेगा राशन
भारत सरकार की ओर नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत चलाई जाने वाली कम कीमत पर राशन की स्कीम का लाभ सिर्फ राशन कार्ड धारकों को ही मिलता है। राशन लेने के लिए डिपो में राशन कार्ड दिखाकर गेंहू और अन्य जरूरी चीजें ली जाती हैं। लेकिन अब सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया है। अब राशन लेने के लिए राशन कार्ड धारकों को डिपो पर राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि वह इसके लिए Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे बिना राशन कार्ड के ही उन्हें राशन मिल जाएगा।
ऐसे करें इस्तेमाल
राशन कार्ड धारक बिना राशन कार्ड के राशन लेने के लिए Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल होने के बाद इस ऐप को फोन में ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा। फिर आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपको लाॅग-इन विद ओटीपी पर क्लिक करना होगा। ओटीपी से लाॅग-इन करने के बाद आपका राशन कार्ड आपके सामने ओपन हो जाएगा। जिसे दिखाकर आप राशन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।