राष्ट्रीय

Ration Card बनवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे खुद भरिए फॉर्म, जानिए कैसे

Ration Card: अगर आपको भी राशन कार्ड से जुड़े हर छोटे काम के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं तो इस मोबाइल एप्लीकेशन की हेल्प से आपका यह काम आसान होने वाला है।

नई दिल्लीSep 23, 2024 / 01:13 pm

Devika Chatraj

Ration Card Application: सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे ज्यादा काम आने वाले दस्तावेजों में से एक है राशन कार्ड। राशन कार्ड आम आदमी की ऐसी जरुरत है जो आमतौर पर कभी भी काम आ जाती है। लेकिन, कई बार राशन कार्ड बनवाने या उसे अपडेट करवाने में हमें सरकारी ऑफिस के काफी सारे चक्कर लगाने पड़ जाते हैं। लेकिन, अब आपको राशन कार्ड के किसी भी काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है क्योंकि सरकार ने एक ऐसा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिससे राशन कार्ड से जुड़े हर काम अब आप घर बैठे-बैठे आराम से कर सकते हैं।

Mera Ration 2.0 एप

सरकार ने लोगों की आसानी के लिए एक एप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप राशनकार्ड के सभी काम आसानी से कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Mera Ration 2.0 एप डाउनलोड करना होगा। इसमें आपको राशन कार्ड से जुड़ी सभी सर्विस आसानी से मिल जाएंगी। इससे समय भी बचेगा और घर बैठे आपका काम भी हो जाएगा।

ऐसे करें डाउनलोड

आसानी से करें ये काम

1. राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों की जानकारी को मैनेज कर सकते हैं जैसे कि नाम जोड़ना या हटाना।
2. आपके परिवार के अनुसार कितना राशन दिया जाता है इसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
3. आपका राशन कार्ड आपका राशन डीलर तक पहुंचा या नहीं पहुंचा इसकी भी जांच कर सकते हैं।
4. राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए आप इस विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं।
5. राशन लेने के बाद अगर आपको रसीद नहीं मिली है तो इसे आप ऑनलाइन ले सकते हैं।
6. राशन कार्ड द्वारा राशन कार्ड धारकों को दिए गए लाभों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
7. अपने नजदीकी राशन डीलर के बारे में इस एप के अंतर्गत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
8. राशन कार्ड को बंद करवाने के लिए इस विकल्प का उपयोग आप कर सकते हैं।
9. राशन कार्ड को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : IRCTC Tour Package: Holidays में घूम आइए खूबसूरत पड़ोसी देश, IRCTC का क्या है नया टूर पैकेज ऑफर, जाने कितना है किराया?

Hindi News / National News / Ration Card बनवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे खुद भरिए फॉर्म, जानिए कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.