10 अक्टूबर की रात को हुआ निधन
कुछ समय पहले ही रतन टाटा के बीमार होने के रूमर्स इंटरनेट पर फैल गए थे लेकिन उन्होंने दावों को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी उम्र से संबंधित स्थितियों के कारण यह सिर्फ एक रेग्यूलर मेडिकल जांच थी। उन्होंने लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में गलत सूचना न फैलाने की भी अपील की थी। लेकिन 10 अक्टूबर, 2024 को उनके निधन की खबर मिली। 86 साल की उम्र में रतन टाटा का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालत सीरियस थी और वह आईसीयू में थे।
रिश्ते का किया खुलासा
सिमी गरेवाल दिग्गज अभिनेत्री है। उन्होंने 2011 में दिए एक इंटरव्यू में रतन टाटा और अपने रिश्ते को लेकर खुल कर बात की थी। उन्होंने बताया था ‘उनका और रतन का रिश्ता बहुत पुराना है।’ उन्होंने रतन को ‘परफेक्ट जेंटलमैन’ कहा और कहा, ‘वह परफेक्ट हैं, उनमें सेंस ऑफ ह्यूमर है, वह विनम्र हैं और परफेक्ट जेंटलमैन हैं। पैसा कभी भी उनकी प्रेरणा शक्ति नहीं रहा।
सालों रही दोस्ती
सिमी गरेवाल और रतन टाटा के बीच काफी अच्छा रिश्ता था लेकिन दोनों का रिश्ता शादी में नहीं बदल पाया। दोनों ने शादी करने का सोचा था पर किस्मत को कुछ ओर ही मंजूर था। बाद में, सिमी ने दिल्ली में जन्मे चुन्नामल वंश के कुलीन रवि मोहन से शादी कर ली। 1979 में वे अलग हो गए थे। लेकिन इसके बाद भी रतन टाटा के साथ उनकी दोस्ती सालों तक रही।