Tata Motors ने ही लॉन्च की पहली भारतीय कार (First Indian Car)
टाटा मोटर्स की ओर से पहली डीजल (Diesel) हैचबैक कार टाटा इंडिका (Tata Indica) पेश की गई थी। इसका निर्माण पूरी तरह से भारत में ही किया गया था। इसे इंडिजिनियस कार का भी तमगा मिला। ये कार किसी भी भारतीय कंपनी की ओर से डिजाइन की गई अब तक की सबसे मॉडर्न कार थी। इस कार की कीमत की बात की जाए तो लॉन्चिंग के वक्त यानी 1998 में इस कार को सिर्फ 2.6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में लाया गया था। लॉन्च होते ही इस कार ने इंडियन मार्केट में तहलका मचा दिया था।लॉन्च होते ही बन गई नंबर वन कार बन गई थी
इस कार के लॉन्च होने के 1 हफ्ते के अंदर ही कंपनी को 1 लाख 15 हजार यूनिट्स के ऑर्डर मिले थे। Tata Indica अपने सेगमेंट की नंबर वन कार बन गई थी। इस कार ने मारुति 800, मारुति जेन जैसी कारों को खूब टक्कर दी। डीजल वेरिएंट के आने से लोगों को इस बात की ज्यादा खुशी हुई क्योंकि उस वक्त डीजल ईंधन की कीमत काफी कम थी। टाटा इंडिका के माइलेज की बात करें करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी। ये भी पढ़ें: