राष्ट्रीय

Ratan Tata: …तो आज शादीशुदा होते रतन टाटा, जानें दिग्गज बिजनेसमैन की जिंदगी के अनसुने किस्से

Ratan Naval Tata: रतन टाटा ने एक बार स्वीकार किया था कि जब वे लॉस एंजिल्स में काम कर रहे थे उस समय उन्हें किसी से प्यार हो गया था। आइए जानते हैं रतन टाटा के जीवन के कुछ अनसुने किस्से-

नई दिल्लीOct 10, 2024 / 07:23 am

Akash Sharma

Ratan Naval Tata

Ratan Tata Death: देश के प्रमुख कारोबारी रतन टाटा का मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में निधन हो गया। रतन टाटा 86 साल के थे वे अपने चेकअप के लिए हॉस्पिटल भर्ती हुए थे। इससे पहले उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था कि उनकी सेहत ठीक है और किसी तरह की चिंता की कोई बात नहीं है। रतन टाटा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उद्योगपति, उद्यमी और टाटा संस के चेयरमैन अपने अच्छे कामों के लिए दुनियाभर में मशहूर इस व्यवसायी के बारे में कुछ रोचक और ढेरों ऐसी कहानियां भी हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। आइए जानते हैं रतन टाटा के जीवन के कुछ अनसुने किस्से-

दस साल की उम्र में माता-पिता से हुए अलग

रतन टाटा 1948 में जब केवल दस साल के थे, तब वह अपने माता-पिता अलग हो गए थे और इसलिए उनका पालन-पोषण उनकी दादी, नवाजबाई टाटा ने किया। बता दें कि रतन टाटा अविवाहित हैं। यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि वे चार बार शादी करने के करीब पहुंचे, लेकिन किसी वजह से शादी नहीं कर पाए। रतन टाटा ने ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’को दिये एक इंटरव्यू में अपने पिता के साथ मतभेदों के बारे में खुलकर जिक्र किया था। वे अपने पिता नवल टाटा (Naval Tata) के ज्यादा क्लोज नहीं थे, कई चीजों को लेकर दोनों के बीच मतभेद थे।

न होती 1962 की जंग तो शादीशुदा होते रतन टाटा

रतन टाटा ने एक बार स्वीकार किया था कि जब वे लॉस एंजिल्स में काम कर रहे थे उस समय उन्हें किसी से प्यार हो गया था, लेकिन 1962 के भारत-चीन युद्ध के चलते लड़की के माता-पिता अपनी बेटी को भारत भेजने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की। इसके बाद वह कारोबारी दुनिया में रम गए और फिर निजी जिंदगी के बारे में सोचने का मौका ही नहीं मिला।

Hindi News / National News / Ratan Tata: …तो आज शादीशुदा होते रतन टाटा, जानें दिग्गज बिजनेसमैन की जिंदगी के अनसुने किस्से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.