विस्तृत बयान की मांग
गौरतलब है कि राज्यसभा में आज विपक्षी सासंदों ने सुरक्षा में चूक मामले को लेकर पीएम मोदी या गृहमंत्री अमित शाह से विस्तृत बयान की मांग की। जिसकी वजह से सदन का कामकाज बाधित रहा। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था। उन्होंने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सदन के नेता पीयूष गोयल और अन्य सांसदों को अपने कक्ष में मिलने के लिए बुलाया।