scriptमुंह का इस्तेमाल करिए…इशारे नहीं, जगदीश घनखड़ ने राघव चड्ढा को लगाई फटकार, जानें क्या कहा? | Rajya Sabha Speaker Jagdish Dhankhar reprimanded AAP MP Raghav Chadha in Parliament | Patrika News
राष्ट्रीय

मुंह का इस्तेमाल करिए…इशारे नहीं, जगदीश घनखड़ ने राघव चड्ढा को लगाई फटकार, जानें क्या कहा?

Raghav Chadha: राज्यसभा में आज सभापति जगदीश धनखड़ ने आप सासंद राधव चढ्ढा को फटकार लगाई है। उन्होंने “मिस्टर चड्ढा, आपको व्यवस्था का प्रश्न उठाने के लिए ऐसा (हाथ का इशारा) करने की ज़रूरत नहीं है…अपना मुंह का इस्तेमाल करें।

Dec 15, 2023 / 08:43 pm

Shivam Shukla

Raghav Chadha

शुक्रवार को राज्यसभा में स्पीकर जगदीश धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चढ्ढा को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि मुंह से बोलिए…हाथ से इशारा मत करिए…नहीं तो आप डांस करने लगेंगी। दरअसल, संदन में आज बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पूरा विपक्ष हंगामा और इस विषय पर चर्चा के लिए पूर्वनिर्धारित कामकाज को निलंबित करने की मांग कर रहा था। लेकिन धनखड़ ने नोटिस को मंजूर नहीं किया और शून्य काल के साथ आगे बढ़ गए। इसी दौरान आप सांसद ने हाथ का इशारा करते हुए सवाल पूछने की मांग की जिस पर स्पीकर ने उन्हें फटकार लगा दी।





विस्तृत बयान की मांग

गौरतलब है कि राज्यसभा में आज विपक्षी सासंदों ने सुरक्षा में चूक मामले को लेकर पीएम मोदी या गृहमंत्री अमित शाह से विस्तृत बयान की मांग की। जिसकी वजह से सदन का कामकाज बाधित रहा। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था। उन्होंने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सदन के नेता पीयूष गोयल और अन्य सांसदों को अपने कक्ष में मिलने के लिए बुलाया।

यह भी पढ़ें

लोकसभा में घुसपैठ के लिए बनाए गए थे दो प्लान, मास्टरमाइंड ललित ने खुद किया Plan A और B का खुलासा

Hindi News / National News / मुंह का इस्तेमाल करिए…इशारे नहीं, जगदीश घनखड़ ने राघव चड्ढा को लगाई फटकार, जानें क्या कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो