राष्ट्रीय

Rajya Sabha Polls: राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 20 दिसंबर को होगा मतदान, जानें कब आएगा रिजल्ट

Rajya Sabha Polls: भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की खाली 6 सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। इन सीटों पर 20 दिसंबर को चुनाव होंगे। परिणाम भी इसी दिन घोषित किए जाएंगे।

नई दिल्लीNov 26, 2024 / 03:53 pm

Ashib Khan

Rajya Sabha Polls: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) की खाली 6 सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। इन सीटों पर 20 दिसंबर को चुनाव होंगे। परिणाम भी इसी दिन घोषित किए जाएंगे। बता दें कि जिन सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं उनमें आंध्र प्रदेश की तीन सीटें हैं। इसके अलावा हरियाणा, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की एक-एक सीट पर चुनाव कराए जा रहे हैं। दरअसल, ये सभी सीटें मौजूदा सांसदों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं। 

3 दिसंबर को जारी होगी अधिसूचना

निर्वाचन आयोग के अनुसार3 दिसंबर को उपचुनाव से जुडी़ अधिसूचना जारी की जाएगी। 10 दिसंबर नामांकन की आखिरी तारीख है और 11 दिसंबर को नामांकन की जांच होगी। उम्मीदवार 13 दिसंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। 20 दिसंबर को चुनाव होंगे और इसी दिन नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे। 

झारखंड और महाराष्ट्र में हुए थे चुनाव

बता दें कि इससे पहले झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Maharashtra Assembly Election) हुए थे। झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 2 नवंबर को वोटिंग हुई थी। झारखंड में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी। वहीं महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान हुआ था। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान हुआ था। दोनों प्रदेशों में चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया गया था। महाराष्ट्र में महायुति (Mahayuti) गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है। 
यह भी पढ़ें

जीत के बाद दिल्ली पहुंचे Hemant Soren, अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर देंगे शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण

Hindi News / National News / Rajya Sabha Polls: राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 20 दिसंबर को होगा मतदान, जानें कब आएगा रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.