राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि चीनी पक्ष को इस तरह के एक्शन के लिए मना किया गया और सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया। इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है। मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेनाएं हमारी भौमिक अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसके खिलाफ किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सदैव तत्पर हैं। मुझे विश्वास है कि यह सदन हमारी सेनाओं की वीरता और साहस को एक स्वर से समर्थन देगा।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान से पहले आज सुबह उनके आवास पर हुई बैठक में सुरक्षा बलों ने रक्षा मंत्री को तवांग में दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच हुई झड़पों के बारे में अपडेट किया। बैठक के बाद यह जानकारी सामने आई कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तवांग झड़प पर सदन में जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें – तवांग झड़प: सैटेलाइट इमेज आई सामने, BJP सांसद बोले- चीनी सेना को हुआ ज्यादा नुकसान
जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सेना में हिंसक झड़प हुआ। जिसमें भारतीय सेना की दृढ़ता के कारण चीन के 20 से ज्यादा सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। भारत के भी आधा दर्जन सैनिक घायल हुए हैं। घटना के बाद भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि सीमा पर शांति बहाल करने के लिए दोनों देशों के कमांडर्स के बीच फ्लैग-मीटिंग हुई है।
इधर संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की बरसी के मौके पर आज संसद भवन में सांसदों ने भारत के शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र के अन्य सीनियर मंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। बैठक में तवांग झड़प पर बातचीत होगी।