राष्ट्रीय

भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

नई दिल्लीOct 03, 2024 / 11:24 am

Devika Chatraj

Rain Alert: आईएमडी (IMD) ने अक्टूबर में देश के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान बताया है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर तक मानसून बाद (उत्तर-पूर्वी मानसून) मौसम के दौरान पांच मौसम संबंधी उपखंडों – तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक को शामिल करते हुए दक्षिणी प्रायद्वीप में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है।

अक्टूबर में कुछ जगह पर सामान्य से भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी (IMD) ने अनुमान बताया है कि मध्य भारत के कई हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में भी सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। हालांकि, उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों और देश के सुदूर दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि स्थानिक वितरण से पता चलता है कि अक्टूबर के दौरान देश के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

आज इन राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 3 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश और असम में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि बिहार, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है।

4 अक्टूबर को भी बारिश

4 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, नगालैंड और तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है।

5 और 6 अक्टूबर को भी हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 अक्टूबर को असम, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़े: Festive Season Sale में अगर आप भी हुए धोखाधड़ी के शिकार तो ऐसे करें शिकायत

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.