राष्ट्रीय

Special Train: रेलवे का दीवाली और छठ के लिए 7000 विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान, जानें डिटेल

Special Train: पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और विशाखापत्तनम से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी संख्या का ऐलान।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 08:05 pm

Anish Shekhar

Special Train: आगामी दिवाली और छठ पूजा त्योहारों की तैयारी में, भारतीय रेलवे लाखों यात्रियों की सेवा के लिए क्लोन ट्रेनों सहित 7,000 विशेष ट्रेनें चलाएगा। दिलीप कुमार (ईडी, सूचना और प्रचार रेलवे बोर्ड) ने कहा कि कई सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है और रेल मंत्रालय ने भीड़ को समायोजित करने के लिए अपनी सेवाओं का और विस्तार करने का विकल्प चुना है।

इन शहरों से यूपी बिहार के लिए ट्रेनें

उन्होंने कहा “कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों, महत्वपूर्ण स्टेशनों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। बिहार और उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में यात्री आते हैं। और रेलवे ने इस साल उनके लिए एक महत्वपूर्ण व्यवस्था की है। हमने इस बार 7,000 से अधिक ट्रेनों की व्यवस्था की है और ये ट्रेनें देश के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों, पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और विशाखापत्तनम से चलाई जा रही हैं। पहले, हमने 4,300 विशेष ट्रेनें चलाई थीं, इसलिए इस बार बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए हमने विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है,” ।
उन्होंने कहा “हमने सभी स्टेशनों पर आरपीएफ, सीआरपीएफ की पर्याप्त सुरक्षा सुविधाएँ भी प्रदान की हैं, साथ ही हमने टिकट काउंटरों की संख्या भी बढ़ा दी है,”। रेलवे अधिकारी ने आगे कहा कि यात्रियों के लिए उचित सीट व्यवस्था प्रदान करने के लिए मार्ग पर क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी।

क्लोन ट्रेन भी चलेगी

उन्होंने कहा, “इस बार रेलवे ने लोकप्रिय ट्रेनों का क्लोन संस्करण चलाने का फैसला किया है। इसलिए, सबसे लोकप्रिय ट्रेनें, जिनकी मांग अधिक है, हम उस ट्रेन के ठीक 15 मिनट बाद एक क्लोन ट्रेन चलाएंगे।” इससे पहले, शुक्रवार को उत्तर रेलवे मुख्यालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने दिवाली और छठ पूजा के दौरान उत्तर रेलवे द्वारा की गई विशेष व्यवस्था के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उत्तर रेलवे ने सबसे अधिक संख्या (01.10.2024 से 30.11.2024 तक अब तक 3144 ट्रिप की घोषणा) की योजना बनाई है। लगभग 85 प्रतिशत त्यौहार विशेष ट्रेनें पूर्व दिशा में यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जाने वाले यात्रियों के लिए होंगी। इन तेरह दिनों में, उत्तर रेलवे दिल्ली से प्रतिदिन 65 अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा, पिछले साल इसी अवधि के दौरान 59 ट्रेनें चलाई गई थीं। अधिकारी ने कहा कि इन 13 दिनों में यात्रियों को 1.20 लाख अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराई जाएंगी।

Hindi News / National News / Special Train: रेलवे का दीवाली और छठ के लिए 7000 विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान, जानें डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.