भारत की सबसे लम्बी ट्रेन का नाम क्या है ? भारत की सबसे लम्बी ट्रेन का नाम क्या है। जानते हैं कि नहीं। भारत की सबसे लंबी ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है। यह ट्रेन कुल नौ राज्यों से गुजरती है। इन 9 राज्यों का नाम असम, नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु है। इस बीच इस ट्रेन के 59 स्टॉपेज हैं। विवेक एक्सप्रेस असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक आती और जाती है। यह ट्रेन कुल 4,189 किमी दूरी तय करती है।
ट्रेन के 4,189 किमी के रूट पर 59 स्टॉप सीपीआरओ ने बताया कि, ट्रेन के 4,189 किमी के रूट पर 59 स्टॉप हैं। यह ट्रेन 19 नवंबर, 2011 को शुरू की गई थी। विवेक एक्सप्रेस ट्रेन पिछले 11 वर्षों से लगातार चल रही है।
ममता बनर्जी ने किया था विवेक एक्सप्रेस का ऐलान तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने 2011-12 में रेल बजट में विवेक एक्सप्रेस का ऐलान किया था। विवेक एक्सप्रेस सीरीज के तहत चार ट्रेनें लॉन्च की गई थी।