scriptOdisha Train Accident: रेल हादसे की CBI करेगी जांच, रेलवे बोर्ड ने की सिफारिश | Railway board recommends CBI probe into Odisha triple train tragedy, says Ashwini Vaishnaw | Patrika News
राष्ट्रीय

Odisha Train Accident: रेल हादसे की CBI करेगी जांच, रेलवे बोर्ड ने की सिफारिश

Odisha Train Accident: ओडिशा कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे बोर्ड ने हादसे से की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश की है।

Jun 05, 2023 / 06:55 am

Shaitan Prajapat

railway minister ashwini vaishnaw

railway minister ashwini vaishnaw

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की जा सकती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड की तरफ से यह सिफारिश की गई है। ऐसे में अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा सकती है। गौरतलब है कि हादसे के दूसरे दिन एक पूर्व रेल मंत्री ने इस हादसे को साजिश बताया था। अब इस मामले की सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के बाद रेलवे ट्रेक और केबल सुधारने का काम जारी है। माना जा रहा है कि जल्द ही रेल यातायात बहाल हो जाएगा।

https://twitter.com/hashtag/OdishaTrainAccident?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


हादसे में 275 लोगों ने गंवाई जान, 1000 से ज्यादा घायल

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 275 लोगोंं की मौत हो गई है जबकि 1000 से ज्यादा घायल हो गए। वहीं 700 से अधिक घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

हादसे की जांच जारी

कोरोमंडल ट्रेन हादसे की जांच की जा रही है। घटना के दूसरे दिन शनिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आडिशा पहुंचे थे। पीएम मोदी ने पहले घटनास्थल का जायजा लिया और फिर घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार है उन दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े- अजब संयोग 14 साल पहले शुक्रवार को ही कोरोमंडल ट्रेन का हुआ था खौफनाक हादसा

यह भी पढ़े- गौतम अडानी का बड़ा ऐलान, रेल हादसे में मृतकों के बच्चों की पढ़ाई की उठाई जिम्मेदारी

Hindi News / National News / Odisha Train Accident: रेल हादसे की CBI करेगी जांच, रेलवे बोर्ड ने की सिफारिश

ट्रेंडिंग वीडियो