ट्विटर पर लगातार कम होते फॉलोवर्स को लेकर राहुल गांधी का गुस्सा केंद्र सरकार पर फूटा है। उन्होंने बकायदा इस मामले में ट्विटर के सीईओ को खत लिखा है। इस पत्र में राहुल ने कहा कि ‘मैं आपका ध्यान उस ओर लाना चाहता हूं। जिसे लेकर मुझे लगता है कि वह भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष भाषण पर अंकुश लगाने में ट्विटर की अनजाने में मिलीभगत को दिखाता है. मुझे ट्विटर इंडिया के लोगों द्वारा सूचित किया गया है कि वे सरकार द्वारा मेरी आवाज को चुप कराने के लिए अत्यधिक दबाव में हैं।’
यह भी पढ़ें – ‘कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते’, अमर जवान ज्योति के वॉर मेमोरियल में विलय पर राहुल गांधी
ट्विटर ने दिया यह जवाब
ट्विटर ने कहा, ‘फॉलोवर्स की संख्या एक विजिबल फीचर है और हम चाहते हैं कि सभी लोग इस बात पर विश्वास रखें कि फॉलोवर्स की संख्या सार्थक और सटीक होती है। ट्विटर ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हेरफेर और स्पैम को लेकर हमारी जीरो-टोलरेंस अप्रोच रही है।
ट्विटर ने अपने जवाब में ये भी कहा कि, हम भी चाहते हैं कि फॉलोअर्स की संख्या अकाउंट के साथ दिखे, लेकिन हम यह भी मानते हैं कि फॉलोअर्स वास्तविक हों। ट्विटर के पास हेरफेर और स्पैम के लिए कोई जगह नहीं है। हम मशीन लर्निंग टूल्स के जरिए हर हफ्ते बड़े पैमाने पर बॉट फॉलोअर्स और स्पैम की छंटनी करते हैं। यही वजह है कि फॉलोअर्स की संख्या कम हो सकती है।
ट्विटर के कहा, आप अधिक जानकारी के लिए लेटेस्ट ट्विटर ट्रांसपेरेंसी सेंटर अपडेट पर एक नजर डाल सकते हैं। हालांकि, कुछ अकाउंट्स में मामूली अंतर दिखाई देता है। लेकिन कुछ अकाउंट्स में ये संख्या ज्यादा हो सकती है।
बता दें कि हाल में ट्विटर ने अपने नियमों को कड़ा किया है। इसका असर भी देखने को मिला था, जब कई ट्विटर अकाउंट्स को बंद कर दिया गया था। इसके चलते कई लोगों के फॉलोवर्स की संख्या भी कम हुई थी।