राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड में इस नेता ने ठोकी ताल, अमेठी में स्मृति ईरानी ने दी थी मात, जानिए कौन है के सुरेंद्रन?

Rahul Gandhi vs Kerala BJP Chief K Surendra in Wayanad Kerala : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी में भाजपा की नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ताल ठोकी थी और उन्हें उनके ही घर में मात दी थी। अब वायनाड में राहुल गांधी को केरल के बीजेपी प्रमुख नेता के सुरेंद्रन (Kerala BJP chief K Surendran) ने ललकारा है। अब देखना दिलचस्प यह होगा कि राहुल गांधी स्थानीय नेता को मात दे पाते हैं या नहीं?

Mar 25, 2024 / 10:19 am

स्वतंत्र मिश्र

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाई-प्रोफाइल वायानाड निर्वाचन क्षेत्र में केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन का सामना करना होगा। यूं तो वायनाड कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और यहां 2009 से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को ही जीत मिलती रही है। राहुल गांधी ने 2019 में यहां से लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि राहुल को उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट गंवानी पड़ी थी। अमेठी को कांग्रेस पार्टी की अजेय सीट मान ली गई थी। अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल को हराने में कामयाबी हासिल की थी। इस बार उनके प्रतिद्वंद्वी सुरेंद्रन के पास केरल के राजनीतिक परिदृश्य में कांग्रेस-वाम बाइनरी को चुनौती देने का महत्वपूर्ण कार्य है। कांग्रेस और वामपंथी दोनों ही पार्टी एक राष्ट्रीय गठबंधन में हैं। हालांकि वे इस दक्षिणी राज्य में प्रतिद्वंद्वी भी बने हुए हैं।

अब तक सुरेंद्रन को नहीं मिली कभी भी कामयाबी

वर्ष 2019 के आम चुनावों में सुरेंद्रन पथानामथिट्टा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस और वाम दलों के बाद तीसरे स्थान पर रहे। वह 2016 का विधानसभा चुनाव मंजेश्वरम से महज 89 वोटों से हार गए थे। उन्होंने 2019 में उपचुनाव भी लड़ा लेकिन वह भी हार गए। सुरेंद्रन को 2020 में भाजपा केरल इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था और वह वर्षों पहले सबरीमाला में युवा महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ विरोध और प्रदर्शन का चेहरा बने थे। सुरेंद्रन कोझिकोड से हैं। भाजपा ने सुरेंद्रन का नाम पांचवें उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया है। इस लिस्ट में अभिनेता कंगना रनौत और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय का भी नाम है।

शशि थरूर का मुकाबला राजीव चंद्रशेखर से होगा

केरल में तिरुवनंतपुरम के बाद वायनाड केरल की दूसरी सीट है जहां दो बड़े नेताओं की लड़ाई देखने को मिलेगी। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का मुकाबला तिरुवनंतपुरम सीट पर तीन बार के कांग्रेस सांसद शशि थरूर से होगा। भाजपा ने श्री संकरा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के एस राधाकृष्णन को एर्नाकुलम से और अभिनेता से नेता बने जी कृष्णकुमार को कोल्लम से चुनावी मैदान में उतारा है। पूर्व शिक्षक टी एन सरसु पलक्कड़ के अलाथुर से चुनाव लड़ेंगे।

हिमाचल के इस सीट से लड़ेंगी कंगना रनौत

भाजपा की पांचवीं सूची का मुख्य आकर्षण अभिनेत्री कंगना रनौत का अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनावी मैदान में उतारा जाना है। इस सूची में 17 राज्यों के 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जिनमें उद्योगपति नवीन जिंदल और गंगोपाध्याय जैसे नए उम्मीदवार भी शामिल हैं। गंगोपाध्याय जो हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद भाजपा में शामिल हुए। चुनावी राजनीति में शामिल होने वाले पहले पूर्व न्यायाधीश हैं। उन्हें बंगाल के तमलुक से मैदान में उतारा गया है और उनका मुकाबला तृणमूल के युवा नेता देबांग्शु भट्टाचार्य से होगा जिन्होंने उनका प्रतिष्ठित गीत “खेला होबे” लिखा था।

मेनका को सुल्तानपुर से ही टिकट दिया गया

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का नाम काटा गया और उनकी सीट जितिन प्रसाद को दी गई है। जितिन प्रसाद पहले कांग्रेस के नेता रह चुके हैं। वहीं वरुण गांधी की मां मेनका गांधी को उनकी मौजूदा सीट सुल्तानपुर से मैदान में उतारा गया है। लोकप्रिय टीवी श्रृंखला रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल मेरठ से चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और जनरल वीके सिंह का नाम पांचवी सूची में शामिल है।

यह भी पढ़ें – Amit Shah on Poll Bond: राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बांड को ‘हफ्ता वसूली’ बताया, जवाब में अमित शाह ने कहा- 1600 करोड़ रुपये उन्हें कहां से मिले?

Hindi News / National News / Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड में इस नेता ने ठोकी ताल, अमेठी में स्मृति ईरानी ने दी थी मात, जानिए कौन है के सुरेंद्रन?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.