दिल्ली में कई जगह बैरीकेडिंग के जरिए प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस की ओर से कई रास्तों को डायवर्ट भी किया गया है।
ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले पोस्टरवार के जरिए कांग्रेस माहौल बनाने की कोशिश में जुटी है। दिल्ली स्थित राहुल के घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ता पोस्टर लेकर भी पहुंचे है, जिसपर लिखा कि ये राहुल गांधी है झुकेगा नहीं. वहीं, एक पोस्टर में लिखा कि राहुल जी संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं।
एक अन्य पोस्टर पर लिखा है- डियर मोदी एंड अमित शाह, ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं. आई एम नोट सावरकर, आई एम राहुल गांधी और एक अन्य पोस्टर में लिखा है- राहुल जी संघर्ष करो, हम आपके साथ है।
राहुल गांधी के ईडी के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से खास एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत कई रास्तों को बदला या बंद किया गया है। इसके मुताबिक, गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर सुबह 7 बजे से दोपहर के 12 बजे के बीच जाने से बचने की सलाह दी गई है।
विशेष इंतजामों के कारण भारी ट्रैफिक की आवाजाही की उम्मीद है। दिल्ली यातायात पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।