राष्ट्रीय

राहुल गांधी आज पटना दौरे पर, ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को करेंगे संबोधित

Rahul Gandhi Patna Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज पटना दौरे पर हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 01:13 pm

Tanay Mishra

Rahul Gandhi

कांग्रेस (Congress) नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) दौरे पर हैं। राहुल पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ (Samvidhan Suraksha Sammelan) को संबोधित करेंगे और साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में भी शामिल होंगे। राहुल कुछ ही देर में पटना के बापू सभागार में इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर राहुल पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

एयरपोर्ट पर राहुल का हुआ स्वागत

राहुल कुछ देर पहले ही पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहाँ बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से राहुल बापू सभागार पहुंचेंगे और ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें

कोलकाता रेप-मर्डर केस में फैसला आज संभव, क्या अपराधी को मिलेगी फांसी? सीबीआई ने उठाई मांग



बड़ी संख्या में जुटेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

राहुल के पटना दौरे को बिहार कांग्रेस काफी अहम बता रही है। ऐसे में पूरे बिहार से कांग्रेस समर्थक पटना में जुटेंगे और सम्मेलन में भी शामिल होंगे। दोपहर में राहुल सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यालय में अपनी पार्टी के कायकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान राहुल बिहार में पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि बिहार में इसी साल अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सवाल यह भी रहेगा कि क्या कांग्रेस बिहार में आरजेडी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी या लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की हार से दोनों पार्टियाँ विधानसभा चुनाव में अलग-अलग राह पर चलते हुए अकेले चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें

जानिए किन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा और किन्हें कुछ नहीं मिलेगा



Hindi News / National News / राहुल गांधी आज पटना दौरे पर, ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को करेंगे संबोधित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.