सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें मंच टूटने पर गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मीसा भारती को एक-दूसरे का हाथ पकड़े देखा जा सकता है। सोमवार को रैली में राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं ने भाषण दिया. गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादे को दोहराया।
गांधी ने कहा, ”महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को सालाना ₹1 लाख मिलेंगे। हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी स्थाई होगी, जिसमें उसे सालाना एक लाख रुपये मिलेंगे। किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी मिलेगी, उनके कर्ज माफ होंगे. मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों को ₹400 की दैनिक मजदूरी मिलेगी…”
कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने देश में बेरोजगारी फैला दी है। उन्होंने कहा, ”नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों को सेना में मजदूर बना दिया है.” उन्होंने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि पीएम मोदी इस साल दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।