bell-icon-header
राष्ट्रीय

श्रीनगर में बोले Rahul Gandhi, कहा- नफरत को मोहब्बत से हराएंगे, कश्मीर से हम डर को मिटाना चाहते हैं

Rahul Gandhi ने गुरुवार को श्रीनगर (Srinagar) में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कांग्रेस सांसद ने कहा जम्मू के लोग जिस डर से जीते है हम उस डर को मिटाना चाहते हैं। हम मोहब्बत से नफरत को हराएंगे।

जम्मूAug 23, 2024 / 02:45 pm

Ashib Khan

Rahul Gandhi in Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की तारीख का ऐलान हो गया है। विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) पहुंचे। राहुल गांधी ने गुरुवार को श्रीनगर (Srinagar) में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कांग्रेस सांसद ने कहा जम्मू के लोग जिस डर से जीते है हम उस डर को मिटाना चाहते हैं। हम मोहब्बत से नफरत को हराएंगे। 
“कश्मीर के लोगों से करता हूं मोहब्बत”

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों से मैं मोहब्बत करता हूं। यह रिश्ता बहुत पुराना है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस (Congress) ने निडरता से काम किया है। कांग्रेस का गठबंधन होगा लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। 
“जम्मू कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व जरूरी”

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में चुनावों की घोषणा होने के बाद मैंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और इसके बाद हमने तय किया कि हमें सबसे बहले जम्मू कश्मीर जाना चाहिए। हम देश के लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व सबसे जरूरी है।
“नफरत को प्रेम से हराएंगे”

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक संदेश देते हुए कहा कि नफरत को केवल प्रेम से ही हराया जा सकता है। हमें नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है और नफरत को प्रेम से हराएंगे। 
यह भी पढ़ेंझारखंड में ATS की बड़ी कार्रवाई, AL Qaeda से जुड़े मामले को लेकर 14 जगहों पर मारा छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Hindi News / National News / श्रीनगर में बोले Rahul Gandhi, कहा- नफरत को मोहब्बत से हराएंगे, कश्मीर से हम डर को मिटाना चाहते हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.