संसद में जारी बजट सत्र के दूसरे चरण में गुरुवार चौथे दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई है। राहुल गांधी गुरुवार को विदेश दौरे से लौटे। और लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने सदन पहुंचे। हालांकि संसद की कार्यवाही को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सफेद टी-शर्ट में राहुल गांधी जब सदन पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो माफी मांगेगे तब उन्होंने कहा, मैंने भारत विरोधी कुछ भी नहीं बोला अगर वे अनुमति देंगे तो मैं क्या सोचता हूं उसके बारे में संसद में बोलूंगा। राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात की। अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि,राहुल गांधी ने आज संसद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।
•Mar 16, 2023 / 03:28 pm•
Sanjay Kumar Srivastava
Hindi News / Videos / National News / Video : राहुल गांधी संसद पहुंचे, लोकसभा अध्यक्ष से आरोपों का जवाब देने के लिए मांगा समय