राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की मुलाकात, बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर की चर्चा

New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को संसद भवन परिसर में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और उनसे बांग्लादेश के मौजूदा संकट पर चर्चा की।

नई दिल्लीAug 05, 2024 / 08:53 pm

Prashant Tiwari

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को संसद भवन परिसर में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और उनसे बांग्लादेश के मौजूदा संकट पर चर्चा की। कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बता दें कि कई दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर वहां से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंची हैं। सेना अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी है।
शेख हसीना ने देश छोड़ा

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने स्थिति को अस्त व्यस्त कर दिया है। प्रदर्शनकारी शेख हसीना के आवास में जबरन घुस गए। इसके बाद, शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा। कई दिनों से बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
वहीं, अब शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद माना जा रहा है कि पड़ोसी देश में राजनीतिक संग्राम को नई दिशा मिले। बांग्लादेश में इस प्रदर्शन की वजह से सैकड़ों को लोगों को जान गंवानी पड़ी है, तो वहीं 19 पुलिसकर्मियों के भी मारे जाने की खबर है।
सैनिकों ने पूरे देश को घेरा

सैनिकों ने पूरे देश को घेर लिया है। पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। सेना सहित पुलिसकर्मियों को देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात कर दिया गया है, जो कि हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक हुई। इसमें आगे की रूपरेखा के बारे में पूरी प्रक्रिया निर्धारित की गई। इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें: शेख हसीना से हिंडन एयरबेस पर मिले NSA अजीत डोभाल, संसद में विदेश मंत्री से मिले राहुल गांधी

Hindi News / National News / राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की मुलाकात, बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर की चर्चा

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.