राष्ट्रीय

‘पप्पू नहीं हैं राहुल गांधी…’, बोलते ही ठहाकों से गूंज उठा हॉल, कांग्रेस नेता को क्यों कहनी पड़ी ये बात?

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिनों की अमेरिका (US) यात्रा पर हैं। टेक्सास में इंडियन डायसपोरा को संबोधित करते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा ने मंच से राहुल गांधी को लेकर ऐसी बात कही कि पूरा सदन तालियों और ठहाकों से गूंज उठा।

नई दिल्लीSep 09, 2024 / 10:31 am

Akash Sharma

Sam Pitroda and Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिनों की अमेरिका (US) यात्रा पर हैं। कांग्रेस नेता वहां अलग-अलग मंचों पर कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं। राहुल गांधी ने रविवार को डलास में टेक्सास यूनिवर्सिटी (The University of Texas) में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से लेकर बेरोजगारी पर खुलकर बातचीत की। टेक्सास में इंडियन डायसपोरा को संबोधित करते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने मंच से राहुल गांधी को लेकर ऐसी बात कही कि पूरा सदन तालियों और ठहाकों से गूंज उठा।

‘राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं’

टेक्सास में अपने संबोधन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं। सैम पित्रोदा जब बोल रहे थे, उस समय मंच पर बगल में राहुल गांधी भी मौजूद थे। पित्रोदा ने कहा, ‘राहुल गांधी का एजेंडा कुछ बड़े मुद्दों पर बात करने का है। उनका विजन BJP से बिल्कुल अलग है, जो करोड़ों-करोड़ रुपये खर्च करके प्रचार करती है। मैं आपको बता दूं कि वे ‘पप्पू’ नहीं हैं। वो बहुत पढ़े-लिखे हैं और किसी भी विषय पर गहराई से सोचने वाले रणनीतिकार हैं’ पित्रोदा ने आगे कहा, ‘कभी-कभी उन्हें समझना इतना आसान नहीं होता। राहुल गांधी सबको साथ लेकर चलने में यकीन रखते हैं।’

कौन हैं सैम पित्रोदा?

सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन हैं। वे विदेशों में कांग्रेस का पक्ष रखते हैं। BJP अक्सर राहुल गांधी को पप्पू कहकर मजाक बनाती रही है। इसी के चलते उन्होंने ये क्लैरिफिकेशन दिया।

ये भी पढ़ें: भारत में भी हुई इस खतरनाक वायरस की एंट्री! विदेश से लौटे शख्स में मिले लक्षण, किया गया आइसोलेट

Hindi News / National News / ‘पप्पू नहीं हैं राहुल गांधी…’, बोलते ही ठहाकों से गूंज उठा हॉल, कांग्रेस नेता को क्यों कहनी पड़ी ये बात?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.