script‘राहुल गांधी अनोखी चीज हैं, सबकी जाति पूछते हैं लेकिन अपनी नहीं बताएंगे’-  हेमंत सरमा | Rahul Gandhi is a unique thing caste matter Assam CM Himanta Biswa Sarma bjp congress | Patrika News
राष्ट्रीय

‘राहुल गांधी अनोखी चीज हैं, सबकी जाति पूछते हैं लेकिन अपनी नहीं बताएंगे’-  हेमंत सरमा

Himanta Biswa Sarma on Rahul Gandhi: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अजीब चीज हैं।

नई दिल्लीAug 02, 2024 / 02:32 pm

Akash Sharma

Himanta Biswa Sarma on Rahul Gandhi

Himanta Biswa Sarma on Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अजीब चीज हैं। वे एक तरफ जगह-जगह पत्रकारों से उनकी जाति पूछते हैं और जब लोगों ने उनकी जाति पूछ दी तो वे सवाल उठाते हैं कि मेरी जाति क्यों पूछी? आखिर अगर वे जातीय जनगणना कराना चाहते हैं तो बिना जाति पूछे यह कैसे संभव होगा? 
Assam CM Himanta Biswa Sarma
Assam CM Himanta Biswa Sarma
 

‘राहुल गांधी अजीब चीज हैं’

हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “राहुल गांधी अजीब चीज हैं, वे क्या करते हैं, क्या बोलते हैं। बहुत ही दिक्कत वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास वो वीडियो है, जिसमें राहुल गांधी AICC हेडक्वार्टर में एक पत्रकार से उसकी और उसके मालिक की जाति पूछ रहे हैं। इसी तरह उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी एक अन्य पत्रकार से पूछा कि तुम OBC हो क्या? उन्होंने जाति के सवाल इस तरह से पूछे थे कि लोग उन्हें मारने के लिए तैयार हो गए थे।

‘राहुल गांधी की सामंतवादी सोच है’

असम के सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की सामंतवादी सोच है कि सबकी जातीय जनगणना हो, लेकिन खुद उनसे उनकी जाति नहीं पूछी जाए। वे चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी, हिमंता बिस्वा सरमा, अनुराग ठाकुर और अमित शाह तो अपनी जाति बताएं लेकिन मैं अपनी नहीं बताऊंगा, क्योंकि मेरे नाम के आगे गांधी लिखा हुआ है। ऐसा हो सकता है क्या? हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हैं। वे दो दिनों के झारखंड दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने राज्य के पाकुड़ के गायबथान गांव के लोगों और KKM कॉलेज के छात्रों से मुलाकात के बाद आरोप लगाया था कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस-राजद की गठबंधन सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है।

Hindi News / National News / ‘राहुल गांधी अनोखी चीज हैं, सबकी जाति पूछते हैं लेकिन अपनी नहीं बताएंगे’-  हेमंत सरमा

ट्रेंडिंग वीडियो