scriptस्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आखिरी पंक्ति में मिली राहुल गांधी को जगह, बवाल मचा तो रक्षा मंत्रालय का आया ये बयान | Patrika News
राष्ट्रीय

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आखिरी पंक्ति में मिली राहुल गांधी को जगह, बवाल मचा तो रक्षा मंत्रालय का आया ये बयान

Rahul Gandhi: विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ओलंपिक पदक विजेताओं के साथ दूसरी पंक्ति में बैठने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

नई दिल्लीAug 15, 2024 / 02:14 pm

Anish Shekhar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 98 मिनट का भाषण दिया, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया सबसे लंबा भाषण था। इसी बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ओलंपिक पदक विजेताओं के साथ दूसरी पंक्ति में बैठने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनकी उपस्थिति इसलिए भी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि पिछले एक दशक में स्वतंत्रता दिवस समारोह में लोकसभा के विपक्ष के नेता के रूप में भाग लेने वाले वो पहले नेता है।

कहां बैठे राहुल गांधी?

पारंपरिक सफेद कुर्ता सूट पहने राहुल गांधी को आखरी से दूसरी पंक्ति में बैठा हुआ देखा गया। आगे की पंक्तियों में मनु भाकर और सरबजोत सिंह जैसे ओलंपिक पदक विजेता बैठे थे। ओलंपिक कांस्य जीतने वाली हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश सहित टीम के सदस्य भी राहुल गांधी से आगे बैठे थे। प्रोटोकॉल के अनुसार, लोकसभा में विपक्ष के नेता, जिनका पद कैबिनेट मंत्री के बराबर होता है, को हमेशा आगे की पंक्ति में सीट दी जाती है। पहली पंक्ति में भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह और एस. जयशंकर बैठे थे।

रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की सीटिंग व्यवस्था को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, एक रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेस सांसद को पीछे की सीट पर बिठाया जाना पड़ा क्योंकि आगे की पंक्तियां ओलंपिक पदक विजेताओं को आवंटित की गई थीं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन और सीटिंग प्लान बनाने की जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय की है। प्रकाशन ने कहा, “सूत्रों ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार विपक्ष के नेता को आम तौर पर पहली कुछ पंक्तियों में सीट दी जाती है।”

Hindi News / National News / स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आखिरी पंक्ति में मिली राहुल गांधी को जगह, बवाल मचा तो रक्षा मंत्रालय का आया ये बयान

ट्रेंडिंग वीडियो