राष्ट्रीय

राहुल गांधी विदेश में कौनसे अनडिज़ायरेबल बिज़नेसमैन से मिलते हैं? गुलाम नबी आज़ाद के दावे पर बीजेपी के सवाल

Ghulam Nabi Azad Claims About Rahul Gandhi: पिछले काफी समय से राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर बिज़नेसमैन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के करीबी होने के आरोप लगाते रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद ने गांधी परिवार और राहुल के बारे में बड़ा दावा किया है। इस दावे के बाद बीजेपी ने राहुल पर सवाल दाग दिए हैं।

Apr 10, 2023 / 04:45 pm

Tanay Mishra

Ghulam Nabi Azad’s claims about Rahul Gandhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनकी बीजेपी (BJP) सरकार के खिलाफ पिछले काफी समय से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गौतम अडानी (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नाम से निशाना साधते रहे हैं। राहुल ने समय-समय पर अंबानी-अडानी के पीएम मोदी के नज़दीकी होने के आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद राहुल ने अडानी के मामले में पीएम मोदी पर जमकर हमले किए। राहुल पीएम मोदी से अडानी के मामले में सवाल पूछने का कोई मौका नहीं छोड़ते। पर हाल ही में कांग्रेस (Congress) के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) ने कुछ ऐसे दावे किए हैं जिनके बाद अब बीजेपी ने राहुल पर सवाल दाग दिए हैं।


गुलाम नबी आज़ाद ने बिज़नेसमैन से अपने कनेक्शन से किया इनकार

कुछ दिन पहले ही राहुल ने अपने एक ट्वीट में कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं का बिज़नेसमैन से कनेक्शन जोड़ा था। इस बारे में जब गुलाम नबी आज़ाद से पूछा गया तो उन्होंने ऐसा होने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने गांधी अपरिवार और राहुल के बारे में एक बड़ा दावा भी किया।

गुलाम नबी आज़ाद का गांधी परिवार से जुड़ा बड़ा दावा

आज़ाद ने बिज़नेसमैन से कनेक्शन से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मेरा कभी भी किसी बिज़नेसमैन से संबंध नहीं रहा। जबकि पूरे गांधी परिवार के लंबे समय से कई बिज़नेसमैन के साथ संबंध रहे हैं। इनमें राहुल गांधी भी शामिल हैं। मैं गांधी परिवार का बहुत सम्मान करता हूं। वरना मैं बताता कि वह देश से बाहर कहाँ-कहाँ गए हैं और कितने बिज़नेसमैन से मिले हैं। यहाँ तक कि ऐसे कई बिज़नेसमैन से भी राहुल मिले हैं जो अनडिज़ायरेबल थे।”

https://twitter.com/BJP4India/status/1645084602590195715?ref_src=twsrc%5Etfw


बीजेपी ने दागे राहुल पर सवाल


बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से गुलाम नबी आज़ाद की यह क्लिप शेयर की गई है। इसके बाद बीजेपी की तरफ से राहुल पर सवाल भी दागे गए। आज़ाद के दावे के बाद बीजेपी ने राहुल से पूछा कि वह विदेश जाकर किन बिज़नेसमैन से मिलते हैं? और उनके इन बिज़नेसमैन से मिलने की क्या वजह रहती है। बीजेपी ने कहा कि राहुल को इस बारे में पूरी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

इमरान खान ने फिर की भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, कहा – ‘भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था में उनका बड़ा योगदान’

गंभीर आरोप

आज़ाद के दावे के बाद बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, “गुलाम नबी आज़ाद 50 साल तक कांग्रेस में रहे। वह कांग्रेस के बारे में काफी अच्छी तरह से जानते हैं। ऐसे में उनका कहना कि राहुल गांधी जब विदेश जाते हैं तब अनडिज़ायरेबल बिज़नेसमैन से मिलते हैं, यह एक गंभीर आरोप है।”

देश को सच्चाई जानने का हक

आज़ाद के दावे के बाद रवि शंकर ने राहुल पर सवाल उठाते हुए पूछा, “राहुल हर 4-5 महीने में विदेश जाते हैं। विदेश में राहुल किनसे मिलते हैं? कौन हैं ये अनडिज़ायरेबल बिज़नेसमैन जिनसे राहुल मिलते हैं? इस बात की सच्चाई देश के सामने आणि चाहिए। देश को इस बात को जानने का हक है कि राहुल किस एजेंडा से और किन अवांछनीय तत्वों से मिलते हैं।”


यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा – ‘सिर्फ अपने कुनबे को फलता-फूलता देखना चाहते हैं ये लोग’

Hindi News / National News / राहुल गांधी विदेश में कौनसे अनडिज़ायरेबल बिज़नेसमैन से मिलते हैं? गुलाम नबी आज़ाद के दावे पर बीजेपी के सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.