मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है- राहुल गांधी
मालूम हो कि सूरत कोर्ट द्वारा सजा दिए जाने के तुंरत बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। साथ ही उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भी दे दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने सरकारी बंगला खाली कर दिया था। अब उनकी सांसदी बहाल होने पर उन्हें उनका पुराना बंगला वापस मिल गया है। पुराना बंगला वापस मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है।
सजा पर रोक के बाद मिली सांसदी और फिर बंगला
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्दि पर शुक्रवार (4 अगस्त) को रोक लगा दी थी। इसी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई। जिसके बाद राहुल गांधी संसद भी पहुंचे। आज उन्हें बंगला भी अलॉट हुआ। इधर सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी के वायनाड दौरे की सूचना भी सामने आई है।
12-13 अगस्त को वायनाड जाएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं। उनकी सांसदी छिन जाने के बाद वायनाड के लोगों में निराशा थी। लेकिन अब राहुल गांधी की सांसदी वापस मिलने के बाद वायनाड के लोगों में खुशी है। अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की खुशी को और बढ़ाने के उद्देश्य से राहुल गांधी वायनाड जाने वाले हैं। वो 12-13 अगस्त को वायनाड के दौरे पर जाएंगे। जहां वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें – बेटे को सेट करना, दामाद को भेंट करना… अविश्वास प्रस्ताव पर BJP सांसद का सोनिया का हमला