राष्ट्रीय

सांसदी जाने पर बोले राहुल गांधी बोले – ‘अयोग्य इसलिए कि अडानी पर मेरे अगले भाषण से मोदी डरे हुए हैं, सवाल पूछना बंद नहीं करुंगा’

Rahul Gandhi’s Press Conference: वायनाड से काँग्रेस सांसद राहुल गांधी को कल बड़ा झटका लगा। मोदी सरनेम-मानहानि मामले में 23 मार्च को दोषी करार दिए जाने के बाद 24 मार्च को राहुल की सांसदी भी रद्द कर दी गई। अब आज, 25 मार्च को राहुल सांसदी जाने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने क्या कहा।

Mar 25, 2023 / 02:46 pm

Tanay Mishra

काँग्रेस (Congress) के नेता, पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद (Member of Parliament from Waynad) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दो दिन में दो झटके लग गए। पहले 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने उन्हें 2019 मानहानि मामले (मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी) में दोषी घोषित करते हुए 2 साल की सज़ा सुनाई। राहुल ने जमानत के दम पर खुद को जेल जाने से तो बचा लिया, पर उन्हें दूसरा झटका कल यानी कि 24 मार्च को लगा जब सूरत कोर्ट के फैसले की वजह से लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने उनकी सांसदी रद्द कर दी। सांसदी रद्द होने के बाद राहुल ने आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कई मामलों पर संबोधन दिया।

देश में लोकतंत्र पर हो रहा है हमला

राहुल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने पहले भी कई बार कहा है कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। इसके उदाहरण आए दिन देखे जाते हैं। मैंने संसद में पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर सवाल पूछा, जिस वजह से मेरे साथ ऐसा हुआ।”

https://twitter.com/ANI/status/1639530519732932608?ref_src=twsrc%5Etfw


पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल उठाता रहूंगा

राहुल ने आगे कहा, “संसद में दिया गया मेरा भाषण हटा दिया गया और बाद में मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक विस्तृत पत्र लिखते हुए जवाब दिया। कुछ मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ बोला कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। मैं पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल उठाता रहूंगा।”

https://twitter.com/ANI/status/1639531281108160513?ref_src=twsrc%5Etfw


भारत में लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा


राहुल ने आगे कहा, “मैंने अडानी पर सिर्फ एक सवाल पूछा था। मैं आगे भी सवाल पूछता रहूंगा और भारत में लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा।”

https://twitter.com/ANI/status/1639531774538661889?ref_src=twsrc%5Etfw


प्रधानमंत्री को एक सवाल से बचाने के लिए किया गया ड्रामा

राहुल ने आगे कहा, “यह पूरा ड्रामा है जो प्रधानमंत्री मोदी को एक साधारण से सवाल से बचाने के लिए किया गया है। अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके गए? धमकियाँ, अयोग्यता या जेल की सज़ा मुझे डराने वाली नहीं हैं।”

https://twitter.com/ANI/status/1639533001737469952?ref_src=twsrc%5Etfw


मैं सिर्फ सच बोलता हूं

राहुल ने आगे कहा, “मुझे सिर्फ सच्चाई में दिलचस्पी है और सच्चाई के अलावा किसी चीज़ में नहीं। मैं सिर्फ सच बोलता हूं। सच बोलना ही मेरा काम है और मैं इसे करता रहूंगा। भले ही मैं अयोग्य हो जाऊं या गिरफ्तार हो जाऊं। इस देश ने मुझे सब कुछ दिया है और इसलिए मैं देश के लिए ऐसा करता हूं।”

https://twitter.com/ANI/status/1639533638743105538?ref_src=twsrc%5Etfw


प्रधानमंत्री की आंखों में डर

राहुल ने आगे कहा, “अडानी पर मेरे अगले भाषण से प्रधानमंत्री मोदी डरे हुए हैं। मैंने उनकी आंखों में डर देखा है। इसीलिए पहले व्याकुलता दिखी और अब मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया।”


https://twitter.com/ANI/status/1639534221310980097?ref_src=twsrc%5Etfw


देश के लिए लड़ता रहूंगा

राहुल ने आगे कहा, “मुझे अगर स्थायी रूप से भी अयोग्य घोषित किया जाता तो भी मैं अपना काम करता रहूंगा। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या नहीं। मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा।”

https://twitter.com/ANI/status/1639535447477977088?ref_src=twsrc%5Etfw


देश की लोकतांत्रिक प्रकृति की रक्षा करना है मेरा काम

राहुल ने आगे कहा, “मेरा काम देश की लोकतांत्रिक प्रकृति की रक्षा करना है। इसका मतलब है देश संस्थाओं की रक्षा करना, देश के गरीब लोगों की आवाज़ का बचाव करना और लोगों को अडानी जैसे लोगों के बारे में सच्चाई बताना। पीएम मोदी के साथ अपने संबंधों का फायदा अडानी उठा रहे हैं।”

Hindi News / National News / सांसदी जाने पर बोले राहुल गांधी बोले – ‘अयोग्य इसलिए कि अडानी पर मेरे अगले भाषण से मोदी डरे हुए हैं, सवाल पूछना बंद नहीं करुंगा’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.