राष्ट्रीय

Rahul Gandhi अडानी मामले पर जांच की मांग करते हुए बोले, ‘Modi जी संसद में आओ’

Parliament Winter Session: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा, “मोदी जी संसद में आओ, अडानी पर जांच से मत डरो।”

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 02:57 pm

Devika Chatraj

Parliament Winter Session: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में भाग लेना चाहिए और अडानी पर जांच से “डरो” नहीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर राहुल गांधी ने लिखा, “मोदी जी संसद में आओ, अडानी पर जांच से मत डरो।” कांग्रेस और उसके भारतीय ब्लॉक सहयोगी शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही अडानी पर अमेरिका द्वारा लगाए गए अभियोग पर चर्चा करने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

मोदी अडानी, भाई भाई

विपक्षी दल के सांसदों ने अडानी मुद्दे पर अपने विरोध के प्रतीक के रूप में मास्क पहना हुआ है। जिस पर लिखा था, “मोदी अडानी, भाई भाई।” इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी संविधान की एक प्रति हाथ में लिए नजर आए। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अडानी के लिए यहां “संवैधानिक अधिकार” का उल्लंघन किया गया है।

वेणुगोपाल: संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन

वेणुगोपाल ने कहा, “यह बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि है, जिन्होंने भारत का संविधान दिया। यहां अडानी के लिए संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन किया गया है। हम एक प्रतीकात्मक विरोध कर रहे हैं। जब भी अडानी का नाम आता है, भारत सरकार मुद्दे को भटकाना चाहती है। उन्हें मुद्दे को भटकाने दें, हम अपना विरोध जारी रखेंगे,” वेणुगोपाल ने एक मुखौटा पहना हुआ था जिस पर लिखा था, “मोदी अडानी, भाई भाई।”

राहुल गांधी की आलोचना

अडानी समूह ने अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। जबकि भाजपा ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की। बयान में कहा गया है, “अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग के आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया गया है।”
ये भी पढ़े: Farmers Protest: किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला के इन गांवो में इंटरनेट सेवाएं बंद

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Rahul Gandhi अडानी मामले पर जांच की मांग करते हुए बोले, ‘Modi जी संसद में आओ’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.