कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी आज भारत जोड़ो यात्रा के तहत आदिवासी लोक नृत्य ‘धीमसा’ करने वाले लोगों के साथ जमकर जमकर डांस किए। यह आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और दक्षिणी ओडिशा के आदिवासी लोगों के पारंपरिक लोक नृत्य है। इससे पहले भी राहुल गांधी तेलंगाना के गोलापल्ली में ‘बथुकम्मा नृत्य’ किए थे। वहीं अभी राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “भारत को भेदभाव नहीं, सद्भाव की जरूरत है। यह जागरूकता आवश्यक है कि देश के लिए किया गया कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। क्योंकि हर भारतीय देश का एक कर्मचारी ही है।”
•Nov 03, 2022 / 02:20 pm•
Abhishek Kumar Tripathi
Hindi News / Videos / National News / आदिवासी लोक नृत्य ‘धीमसा’ करने वाले लोगों के साथ जमकर नाचे राहुल गांधी; देखें वीडियो