राहुल बोले- ‘भारत की प्रतिष्ठा दांव पर’
विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में तीसरी बैठक से पहले राहुल गांधी ने कहा, ‘अडानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाना चाहिए और गहन जांच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी मौन क्यों हैं, वह इसकी जांच क्यों नहीं होने देते। जी20 बैठक से पहले भारत की प्रतिष्ठा दांव पर, प्रधानमंत्री मोदी को कार्रवाई करनी चाहिए, इस मामले की जांच करानी चाहिए।’
18 से 22 सितंबर को बुलाए गए संसद के विशेष सत्र पर भी बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शायद यह थोड़ी घबराहट का संकेत है। उसी तरह की घबराहट जो तब हुई थी जब मैंने संसद भवन में बात की थी, घबराहट की वजह से अचानक उन्हें मेरी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई। इसलिए, मुझे लगता है कि यह घबराहट की बात है क्योंकि ये मामले पीएम के बहुत करीब हैं। जब भी आप अडानी मामले को छूते हैं, तो पीएम बहुत असहज और घबरा जाते हैं।’