राष्ट्रीय

‘कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते’, अमर जवान ज्योति के वॉर मेमोरियल में विलय पर राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं…हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएँगे!”

Jan 21, 2022 / 11:41 am

Mahima Pandey

Rahul Gandhi attack on Mod govt on extinguishing Amar Jawan Jyoti

देश की राजधानी दिल्ली में 50 वर्षों बाद इंडिया गेट पर जल रही अमर जवान ज्योति की मशाल को नैशनल वॉर मेमोरियल में ले जय जाएगा। नैशनल वॉर मेमोरियल में अमर चक्र में चल रही जवान ज्योति में इसका विलय कर दिया जाएगा। इस कदम को कुछ लोग सराह रहे हैं तो कुछ इसके खिलाफ हैं। कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान को नहीं समझ सकते हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं…हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएँगे!”

कांग्रेस के ही एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सोशल मीडिया सौरभ राय ने ट्वीट कर कहा, “हम इस मशाल को बुझने नहीं देंगे। यह भारत माता के वीर शहीद सपूतों की अमर गाथा है, इसे महज़ आग समझने की भूल ना करें मोदी सरकार। अमर जवान ज्योति शहीदों का स्मारक है और सदैव रहेगी…हमारी प्रेरणा स्त्रोत।”
यह भी पढ़े – गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1484361901580558336?ref_src=twsrc%5Etfw
अब नेशनल वॉर मेमोरियल में जलेगी अमर जवान ज्योति

आज शुक्रवार को 50 साल से जल रही अमर जवान ज्‍योति का विलय नैशनल वॉर मेमोरियल पर जल रही लौ में किया जाएगा। ये इंडिया गेट से महज 400 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। वर्ष 2019 में 25 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने नैशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन किया था। यहाँ देश के लिए शहीद हुए 25,942 सैनिकों के नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे गए हैं।

50 साल से जल रही थी ज्योति

बता दें कि इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की स्थापना 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद सैनिकों की याद में की गई थी। इस जंग में भारत विजयी हुआ था और बांग्लादेश का गठन हुआ था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था और तबसे आज तक ये ज्योति जल रही थी।

यह भी पढ़े –अब इंडिया गेट की जगह नेशनल वॉर मेमोरियल में जलेगी ‘अमर जवान ज्योति’ की मशाल

Hindi News / National News / ‘कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते’, अमर जवान ज्योति के वॉर मेमोरियल में विलय पर राहुल गांधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.