‘INDIA गठबंधन की सरकार आपका ख्याल रखेगी’
कांग्रेस सांसद
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र में किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी की सरकार सोयाबीन और कपास के किसानों को सही दाम नहीं देती है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार आपका ख्याल रखेगी और तुरंत आपकी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेगी।
वायनाड में किया प्रियंका गांधी के लिए प्रचार
वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान राहुल गांधी ने ‘आई लव वायनाड’ लिखी टी-शर्ट भी पहनी थी। राहुल गांधी ने कहा था कि मैं प्रियंका गांधी को चुनौती देना चाहता हूं कि वायनाड के लोगों ने मुझे इतना प्यार और स्नेह दिया कि मेरी राजनीति बदल गई। मुझे अहसास हुआ कि नफरत का मुकाबला करने के लिए एकमात्र हथियार स्नेह है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान लोगों से प्रियंका गांधी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान होगा। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। किसी भी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 145 सीटें चाहिए होंगी।