राष्ट्रीय

राहुल गांधी का आरोप सरकार की लापरवाही के कारण 40 लाख भारतीयों की मौत हुई

राहुल गांधी ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए सरकार पर सच न बोलने देने व सरकार के लापरवाही के चलते 40 लाख भारतीयों की मौत का आरोप लगाया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट को भी शेयर किया है।
 

Apr 17, 2022 / 04:46 pm

Abhishek Kumar Tripathi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि सरकार की लापरवाही के कारण देश में 40 लाख लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राहुल गांधी सभी पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये मुआवज़ा देने की भी मांग की है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा। मैंने पहले भी कहा था कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई। इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को फर्ज निभाने को कहते हुए लिखा कि हर पीड़ित परिवार को 4 लाख रूपए का मुआवज़ा दीजिए। इसके साथ ही राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1515569385473130498?ref_src=twsrc%5Etfw

राहुल गांधी के द्वारा शेयर किए हुए रिपोर्ट में क्या है दावा

राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें दावा किया गया है कि भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को कोविड -19 से हुई मौतों के आकड़े को सार्वजनिक करने से रोक रहा है।

Hindi News / National News / राहुल गांधी का आरोप सरकार की लापरवाही के कारण 40 लाख भारतीयों की मौत हुई

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.