राष्ट्रीय

सरकार ने इन कर्मचारियों की छुट्टियां की रद्द, जारी हुआ ये आदेश

सरकार ने अचानक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। अगले आदेश तक विभाग का कोई भी कर्मचारी छुट्टी पर नहीं जा सकेगा।

Feb 05, 2024 / 07:54 pm

Shaitan Prajapat

देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ों क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक इसका असर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात के बाद बंद हुईं सड़कों को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 15,000 कर्मचारियों की फील्ड में तैनात किया है। विभाग ने इन कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सरकार ने इसके संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अब अगले आदेश कोई कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकेंगे। भारी बर्फबारी से प्रदेश में एचआरटीसी की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। ताजा बर्फबारी के बाद रविवार को निगम के करीब 640 रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रहीं।


645 सड़कें बंद

जिला शिमला, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति समेत अन्य जिलों में 645 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। लोक निर्माण विभाग ने सड़कें बंद होने संबंधित जानकारी को लेकर इंजीनियर इन चीफ कार्यालय सहित अन्य मंडल स्तर पर कार्यालय स्थापित किए हैं। इसके अलावा 500 डोजर, जेसीबी सहित मजदूरों की मदद से नेशनल हाईवे, स्टेट हाईव, जिला और संपर्क मार्गों को बहाल किया जा रहा है।


बंद सड़कों को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर

लोक निर्माण विभाग के मुताबिक जिला शिमला में 242 सड़कें बंद हैं। लाहौल स्पीति में 157, चंबा 61, किन्नौर 24, कुल्लू 93, मंडी 51 और सिरमौर में 16 सड़कें यातायात के लिए बाधित है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने बताया कि हिमाचल में बर्फबारी से बंद सड़कों को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर सड़कें बहाल करने को कहा गया है। प्रतिदिन अधीक्षण व अधिशासी अभियंताओं से अपडेट लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

नेहरू और इंदिरा को नहीं था भारतीयों की योग्‍यता पर विश्‍वास : पीएम मोदी




यह भी पढ़ें

अधीर रंजन के आरोपों पर निर्मला सीतारमण को आया गुस्सा, बोलीं- राज्यों को बकाया ट्रांसफर करने में कोई भेदभाव नहीं



यह भी पढ़ें

वंदे भारत स्लीपर में मिलेगी ये खास सुविधाएं, राजधानी से भी तेज होगी रफ्तार, जानें कब होगी लॉन्च




यह भी पढ़ें

पति को पैसे को लेकर ताने मारना तलाक का आधार, जानिए हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा

Hindi News / National News / सरकार ने इन कर्मचारियों की छुट्टियां की रद्द, जारी हुआ ये आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.