राष्ट्रीय

पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने पर बोला उनका परिवार,”PM मोदी ने हमारे जख्म को भरा”

Former PM PV Narasimha Rao received Bharat Ratna: पीवी मदन मोहन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इस पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा कर हमारे घाव को भर दिया है।

Feb 10, 2024 / 09:19 am

Prashant Tiwari

 

केंद्र की मोदी सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान किया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।” पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर उनके भतीजे पीवी मदन मोहन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं। हम सब नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

 

PM मोदी ने हमारे घाव को भर दिया

पीवी मदन मोहन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इस पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा कर हमारे घाव को भर दिया है। इसके साथ ही तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोग इस घोषणा से बेहद खुश हैं। वारंगल जिले की जनता भी इस घोषणा के बाद से उत्साहित है और खुशी मना रही है। तेलंगाना सरकार की तरफ से भी केंद्र सरकार से इस बात की मांग की गई थी कि पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न पुरस्कार दिया जाए।

कांग्रेस ने नरसिम्हा राव की अनदेखी की

कांग्रेस ने इस पुरस्कार को लेकर नरसिम्हा राव की अनदेखी की। उसके बाद से कांग्रेस का क्या हश्र हुआ यह सभी ने देखा है। इस बात को पूरे देश की जनता भी समझ रही है। कांग्रेस अगर इन सारे कामों को नहीं कर सकती है तो कम से कम उनको अभी की नरेंद्र मोदी सरकार से सब कुछ सीखना चाहिए। कांग्रेस के समय में पुरस्कार एक परिवार के लिए सिमट के रह गया था लेकिन, नरेंद्र मोदी सरकार के समय यह देखने को मिल रहा है कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके योगदान को देखते हुए देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जा रहे हैं।

pv.jpg


मनमोहन सिंह 10 साल तक देश के पीएम रहे तब भी नहीं दे सके भारत रत्न

इसके साथ ही पीवी नरसिम्हा राव के भाई पीवी मनोहर राव ने नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा उनको भारत रत्न दिए जाने पर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह 10 साल तक देश के पीएम रहे और कांग्रेस की सरकार रही तब भी वह नरसिम्हा राव को भारत रत्न नहीं दे सके। आज ऐसे में हमारे परिवार के सभी लोगों को इस घोषणा से बेहद खुशी हो रही है। पीवी मनोहर राव ने आगे कहा कि अब नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिला इस पर किसी तरह की राजनीतिक बयानबाजी की जरूरत नहीं है। उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए था जो मिल गया।

कांग्रेस के कई नेता भी चाहते रहे कि नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलना चाहिए। लेकिन, वह संभव नहीं हो पाया, अब कांग्रेस की लीडरशिप को बहुत दुख हो रहा है। मोदी सरकार के दौरान छोटे-छोटे लोगों को सम्मानित किया जा रहा है, जो बेहतर कदम है। जिस मनमोहन सिंह ने पीवी नरसिम्हा राव के साथ मंत्रिमंडल में काम किया और 10 साल वह प्रधानमंत्री रहे तो उन्होंने यह सम्मान उन्हें नहीं दिया। मोदी सरकार ने उन्हें यह सम्मान दिया इसके लिए उनका आभार।

ये भी पढ़ें: ‘भारत रत्न’ की लिस्ट हुई लंबी, कर्पूरी ठाकुर और आडवाणी के बाद अब पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन के नाम जुड़े

Hindi News / National News / पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने पर बोला उनका परिवार,”PM मोदी ने हमारे जख्म को भरा”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.