27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PUSU: पटना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट इलेक्शन में महिलाओं ने लहराया परचम, टॉप की तीनों ही सीटें पहली बार छात्राओं ने जीती

PUSU: इस साल के अंत में होेने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के परिणाम से पता चलता है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है।

2 min read
Google source verification

PUSU: पहली बार पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PUSU) के लिए हुए चुनावों में तीन शीर्ष पदों पर महिलाओं ने जीत हासिल की है। इस साल के अंत में होेने वाले विधानसभा चुनाव से पहले PUSU के परिणाम से पता चलता है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। प्रदेश की जनता महिला काेे कमान दी जाए। माना जा रहा है कि इसका असर आगामी चुनाव में देखने को मिल सकता है। इसमें ABVP की मैथिली मृणालिनी PUSU अध्यक्ष चुनी जाने वाली पहली महिला बन गई हैं। घोषित नतीजों में ABVP की मैथिली मृणालिनी PUSU अध्यक्ष, स्वतंत्र उम्मीदवार सलोनी राज महासचिव और NSUI की सौम्या श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष चुनी गईं। अन्य शीर्ष पदों पर स्वतंत्र उम्मीदवार धीरज कुमार (उपाध्यक्ष) और एनएसयूआई के रोहन कुमार (संयुक्त सचिव) ने कब्जा किया है।

PUSU को पहली मिली महिला अध्यक्ष

पटना में एक और उपलब्धि यह है कि मैथिली की जीत से पहली बार PUSU की अध्यक्ष महिला बनी है। उन्होंने कहा कि यह वाकई बहुत बड़ा सम्मान है। साथ ही, पहली बार महिलाओं ने तीन शीर्ष पदों पर जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है। मैथिली ने शीर्ष प्राथमिकता के रूप में "पांच P" को सूचीबद्ध किया। उन्होंने कहा, प्रवेश (प्रवेश परीक्षा), परीक्षा (परीक्षा), पाठ्यक्रम (पाठ्यक्रम), परिसर (कैंपस) और परिणाम (परिणाम) ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने एनएसयूआई के मनोरंजन राजा को 603 वोटों से हराया।

सलोनी राज बनीं महासचिव

सलोनी राज की जीत PUSU के इतिहास में पहली बार है जब महासचिव पद के लिए एक स्वतंत्र महिला उम्मीदवार चुनी गई है। उन्होंने कहा, मैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना और जीतना चाहती थी। रोहतास के विक्रमगंज की रहने वाली सलोनी ने पटना के ज्ञान निकेतन गर्ल्स स्कूल से 10वीं और सेंट कैरेंस हाई स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। फिलहाल वह पटना वीमेंस कॉलेज में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की तीसरे साल की छात्रा हैं। उन्होंने एबीवीपी के अंकित कुमार को 2,372 वोटों से हराया है।

यह भी पढ़ें: Crime: कर्नाटक में चोरों ने 17 किलो चुराया सोना, नहीं छोड़ा कोई सुराग, पुलिस ने छह महीने तक छानी खाक और ऐसे की बरामदगी

नई कोषाध्यक्ष बनीं सौम्या श्रीवास्तव

पटना की रहने वाले सौम्या श्रीवास्तव नई कोषाध्यक्ष चुनी गई है। सौम्या ने बांकीपुर में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट (कक्षा 10) और बेली रोड पर कार्मेल हाई स्कूल (कक्षा 12) से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और पटना महिला कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। एनएसयूआई की यह उम्मीदवार अब पटना विश्वविद्यालय में भूगोल की स्नातकोत्तर छात्रा है। उन्होंने चुनावों में एबीवीपी के ओमजय यादव को हराया।

यह भी पढ़ें: BJP New President: नए पार्टी अध्यक्ष के मामले में बीजेपी और RSS आमने-सामने!

बिहार की राजनीति में PUSU का महत्व

बिहार की राजनीति में PUSU चुनाव छात्र नेतृत्व तैयार करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि पिछले कई विजेता आगे चलकर लोकप्रिय नेता बन गए हैं। उदाहरण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री (दिवंगत) सुशील कुमार मोदी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 1973 के PUSU चुनावों में क्रमशः अध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पद जीते थे।