रचित कौशिक को यूपी से गिरफ्तार किया
यूट्यूबर रचित कौशिक पर आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके बेटे के कथित भ्रष्टाचार को लेकर एक वीडियो बनाया था। इसको एक अन्य ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया था। इस वीडियो को देखकर ईसाई महिला की भावना आहत हुई और उसने पुलिस से शिकायत कर दी। इसके बाद पंजाब पुलिस ने किडनैपिंग वाले अंदाज में रचित कौशिक को उठा लिया।
कौशिक पर नफरत फैलाने का आरोप
लुधियाना के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि कौशिक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के अपराध के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
यूट्यूबर ने आप नेताओं पर साधा निशाना
गिरफ्तारी के बाद रचित कौशिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि हाल ही में उन्होंने AAP नेताओं के भ्रष्टाचार को लेकर एक वीडियो बनाया था। इसलिए उनको गिरफ्तार किया गया है। उनके परिवार ने इस कार्रवाई को बदला बताते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से दखल करने की अपील की है।
यह भी पढ़े- दिल्ली में फर्जी अंतरराष्ट्रीय वीजा रैकेट का भंडाफोड़, वकील सहित तीन लोग गिरफ्तार