राष्ट्रीय

Gangster Arsh Dalla: पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर अर्श दल्ला के दो गुर्गे गिरफ्तार, अत्याधुनिक हथियार भी जब्त

Gangster Arsh Dalla: पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्श दल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

चंडीगढ़ पंजाबNov 10, 2024 / 01:39 pm

Shaitan Prajapat

Gangster Arsh Dalla: पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्श दल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जो फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या में शामिल है। डीजीपी गौरव यादव ने रविवार को यह जानकारी दी। जांच में पता चला कि आरोपियों ने दल्ला के निर्देश पर 7 नवंबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी। अपराध के बाद दोनों संदिग्ध पंजाब लौट आए, जहां उन्हें खरड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

गैंगस्टर अर्श डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी से राज्य में एक और संभावित लक्ष्य हत्या टल गई है। उनके पास से दो अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। 8 नवंबर को अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क को एक बड़ा झटका देते हुए काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर के कर्मियों ने पुर्तगाल स्थित गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मन्नू घनशामपुरिया के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था। उससे अमेरिका स्थित प्रमुख अपराधियों बलविंदर सिंह और प्रभदीप सिंह के साथ उनके संबंधों का पता चला।
यह भी पढ़ें

Holiday November List: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब रहेगा अवकाश? देखें पूरी लिस्ट

भारी मात्रा में हथियार बरामद

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के लाहौरी गेट निवासी आदित्य कपूर और गुरदासपुर के अकरपुरा गांव निवासी रविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से चार हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें एक अत्याधुनिक 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल, दो विदेशी निर्मित .30 बोर पिस्तौल और एक .32 बोर पिस्तौल के साथ पांच मैगजीन और 14 कारतूस शामिल हैं।

विशेष नाका बंदी के दौरान पकड़े गए

डीजीपी यादव ने खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए ऑपरेशन में कहा है कि सीआई अमृतसर की टीमों ने अमृतसर के मवेशी बाजार के पास मेहता रोड पर एक विशेष नाका लगाया और दोनों व्यक्तियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार थे, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर PB18Z5033 था। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

आदित्य कपूर के खिलाफ 12 केस दर्ज

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आदित्य कपूर के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह अमेरिका स्थित अपराधियों बलविंदर सिंह उर्फ ​​डोनी बल और प्रभदीप सिंह के निर्देशों पर काम कर रहा था। ये दोनों मन्नू घनशामपुरिया के करीबी सहयोगी हैं, जो गैंगस्टर गोपी घनशामपुरिया का भाई है।

Hindi News / National News / Gangster Arsh Dalla: पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर अर्श दल्ला के दो गुर्गे गिरफ्तार, अत्याधुनिक हथियार भी जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.